लॉ कमीशन ने ट्रिपल तलाक और समान नागरिक संहिता पर लोगों से मांगी राय

ट्रिपल तलाक और समान नागरिक संहिता के मसले पर विधि आयोग ने लोगों से राय मांगी है। इसके साथ ही समान नागरिक संहिता पर भी विधि आयोग ने परिवार कानूनों की सीमक्षा और उनमें सुधार के संबंध में लोगों से राय मांगी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
लॉ कमीशन ने ट्रिपल तलाक और समान नागरिक संहिता पर लोगों से मांगी राय

ट्रिपल तलाक और समान नागरिक संहिता के मसले पर विधि आयोग ने लोगों से राय मांगी है। इसके साथ ही समान नागरिक संहिता पर भी विधि आयोग ने परिवार कानूनों की सीमक्षा और उनमें सुधार के संबंध में लोगों से राय मांगी है। 

Advertisment

विधि आयोग ने जिन बिन्दुओं पर सलाह मांगी है वो इस प्रकार हैं:

# आयोग ने पूछा है कि क्या मौजूदा पर्सनल लॉ और प्रचलित रीतियों का कोडीफिकेशन करने की जरूरत है और क्या इससे लोगों को फायदा होगा।

# आयोग ने ये भी पूछा है कि क्या ट्रिपल तलाक का चलन खत्म कर देना चाहिए या इसे बरकरार रखा जाना चाहिए या इसमें उचित संशोधन कर इसे बरकरार रखा जाना चाहिए। ये भी पूछा है कि क्या समान नागरिक संहिता वैकल्पिक होनी चाहिए।

# क्या समान नागरिक संहिता में तलाक, शादी, गोद लेने, बच्चों की कस्टडी, उत्तराधिकार और पैतृक धन जैसे विषयों को भी शामिल किया जाना चाहिए।

# आयोग ने लोगों से ये भी पूछा है कि क्या समान नागरिक संहिता से किसी व्यक्ति की धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों का हनन होगा।

आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बीएस चौहान ने कहा, उम्मीद है कि आयोग समान नागरिक संहिता के औचित्य पर स्वस्थ चर्चा की शुरुआत कर पाएगा।

उन्होंने अपील में कहा कि परिवार कानूनों में सुधार के तहत महिलाओं के अधिकारों को संवैधानिक प्रावधान, धार्मिक अधिकार एवं राजनीतिक वाद-विवाद के बजाय अपने आप में उद्देश्य समझा जाना चाहिए। सरकार ने जून में विधि आयोग से कहा था कि वह समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर विचार करे।

Source : News Nation Bureau

Law Commission Public View
      
Advertisment