PULWAMA ATTACK : मिलिट्री स्पेशल ट्रेन की सूचना देने पर होगी ये कार्रवाई

फोन पर भी रहें सचेत, रेलवे में हाई अलर्ट जारी

फोन पर भी रहें सचेत, रेलवे में हाई अलर्ट जारी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
PULWAMA ATTACK : मिलिट्री स्पेशल ट्रेन की सूचना देने पर होगी ये कार्रवाई

रेलवे (फाइल फोटो)

भारतीय रेलवे बोर्ड ने अलर्ट जारी करते हुए अपने सभी मंडलों को मिलिट्री स्पेशल ट्रेनों की सूचना किसी से भी साझा न करने का निर्देश दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलवामा में आतंकी हमले के बाद बोर्ड ने सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया है. बता दें कि इन ट्रेनों की जानकारी रक्षा मंत्रालय, संबंधित मंडल के रेलवे अधिकारी, स्टेशन मास्टर के पास होती है. इन ट्रेनों में मिलिट्री के हथियार, टैंक, ट्रक आदि सामान और फौजियों को एक जगह से दूसरी जगह लाया जाता है. अपने लिखित आदेश में बोर्ड ने कहा है कि स्टेशन मास्टर, सेक्शन कंट्रोलर या अन्य कोई रेलवे कर्मचारी किसी को भी मिलिट्री स्पेशल ट्रेन की जानकारी देता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment

यह निर्देश दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक में आए हैं. यहां से यह दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों व दफ्तरों में भिजवा दिए गए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की आतंकी साजिश को रोका जा सके. उत्तर रेलवे जम्मू जाने वाली मिलिस्ट्री स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. इनमें से कई ट्रेनें दिल्ली होते हुए गुजरती हैं.

फोन पर रहें सचेत

बोर्ड ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि अगर कोई फोन पर खुद को रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय या अन्य किसी भी खुफिया एजेंसी का अधिकारी बता मिलिट्री स्पेशल ट्रेन की जानकारी मांगे तो उसे कोई जानकारी न दें. आशंका जताई गई है कि कोई आतंकी सूचना प्राप्त कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है.

Source : News Nation Bureau

Railway indian-army Railway Board Special Train Pulwama Attack Defence Ministry railway high alert
Advertisment