लता मंगेशकर ने गुजराती में लिखा था पीएम मोदी की मां को पत्र, 'आपके बेटे और मेरे भाई...'

लता मंगेशकर ने 5 जून, 2019 को गुजराती में एक खत पीएम मोदी की मां हीरा बाई को भेजा था. यह वह समय है जब नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बनें थे.

लता मंगेशकर ने 5 जून, 2019 को गुजराती में एक खत पीएम मोदी की मां हीरा बाई को भेजा था. यह वह समय है जब नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बनें थे.

author-image
Pradeep Singh
New Update
lata mangeshkar

लता मंगेशकर ( Photo Credit : news nation)

सुप्रसिद्ध गायिका स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं हैं. आज यानि रविवार को मुंबई में उनका निधन हो गया. इनके साथ ही संगीत के एक युग अंत हुआ. ऐसी दुखद घड़ी में दुनिया भर से लोग शोक प्रकट कर रहे हैं. देश में दो दिन के राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा हो चुकी है. पीएम मोदी ने भी शोक प्रकट किया है. लता मंगेशकर ने 5 जून, 2019 को गुजराती में एक खत पीएम मोदी की मां हीरा बाई को भेजा था. यह वह समय है जब नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बनें थे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लता दीदी के बीच बेहद आत्मीय संबंध थे. इस पत्र से उनकी भावनाओं को समझा जा सकता है. लता मंगेशकर ने नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर हीरा बा को खत भेजा था. मूल गुजराती में लिखे उस खत का हिंदी भावार्थ नीचे दिया जा रहा जा रहा है:

Advertisment

publive-image

आपके चरणों में मेरा सादर प्रणाम 

भगवन श्री राम की कृपा से आपके सुपुत्र और मेरे भाई श्री नरेंद्र भाई मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर अनेक अनेक शुभकामनाएं. 

आपके तथा श्री नरेंद्र भाई के सादगीपूर्ण जीवन को मेरा वंदन..
श्री प्रह्लादभाई , श्री पंकजभाई तथा आपके पूरे परिवार को बहुत बहुत शुभकामनाएं , सकुशल आरोग्य तथा दीर्घ आयुष के लिए प्रभु से प्रार्थना.. 

मैं पहली बार गुजराती में पत्र लिख रही हूँ कोई भूल चूक हो तो क्षमा कीजियेगा 

वन्देमातरम 

आपकी बेटी लता मंगेशकर

Source : News Nation Bureau

स्वर कोकिला Your son and my brother PM Modi's mother in Gujarati Lata Mangeshkar wrote a letter लता मंगेशकर
Advertisment