/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/06/lata-mangeshkar-55.jpg)
लता मंगेशकर ( Photo Credit : news nation)
सुप्रसिद्ध गायिका स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं हैं. आज यानि रविवार को मुंबई में उनका निधन हो गया. इनके साथ ही संगीत के एक युग अंत हुआ. ऐसी दुखद घड़ी में दुनिया भर से लोग शोक प्रकट कर रहे हैं. देश में दो दिन के राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा हो चुकी है. पीएम मोदी ने भी शोक प्रकट किया है. लता मंगेशकर ने 5 जून, 2019 को गुजराती में एक खत पीएम मोदी की मां हीरा बाई को भेजा था. यह वह समय है जब नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बनें थे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लता दीदी के बीच बेहद आत्मीय संबंध थे. इस पत्र से उनकी भावनाओं को समझा जा सकता है. लता मंगेशकर ने नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर हीरा बा को खत भेजा था. मूल गुजराती में लिखे उस खत का हिंदी भावार्थ नीचे दिया जा रहा जा रहा है:
आपके चरणों में मेरा सादर प्रणाम
भगवन श्री राम की कृपा से आपके सुपुत्र और मेरे भाई श्री नरेंद्र भाई मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर अनेक अनेक शुभकामनाएं.
आपके तथा श्री नरेंद्र भाई के सादगीपूर्ण जीवन को मेरा वंदन..
श्री प्रह्लादभाई , श्री पंकजभाई तथा आपके पूरे परिवार को बहुत बहुत शुभकामनाएं , सकुशल आरोग्य तथा दीर्घ आयुष के लिए प्रभु से प्रार्थना..
मैं पहली बार गुजराती में पत्र लिख रही हूँ कोई भूल चूक हो तो क्षमा कीजियेगा
वन्देमातरम
आपकी बेटी लता मंगेशकर
The letter that #LataMangeshkar wrote to PM Modi’s mother Heerabaa when Modiji won 2019 LS Elections.
Translation : Congratulations to your son & my brother for becoming PM second time in a row. I’m writing for first time in Gujarati so forgive me for any mistake. pic.twitter.com/qAUrfYW1vO
— News Arena (@NewsArenaIndia) February 6, 2022
Source : News Nation Bureau