logo-image

लता मंगेशकर चेक अप के बाद घर वापस लौटीं, सीने में तकलीफ के चलते हुई थीं भर्ती

लता मंगेशकर ने हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज दी है.

Updated on: 11 Nov 2019, 05:19 PM

दिल्ली:

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को सोमवार तड़के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को 90 वर्ष की हुईं गायिका को अस्पताल से चेकअप के बाद उनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. लता मंगेशकर की टीम ने कंफर्म किया कि अब वो ठीक हैं और घर वापस आ गईं हैं. उनकी टीम ने बताया कि लता मंगेशकर को सीने में संक्रमण था इसलिए उन्हें आज ब्रीच कैंडी अस्पताल, मुंबई ले जाया गया था. रूटीन चेकअप के बाद अब वह अपने घर वापस आ गई है.

इसके पहले अस्पताल के एक सूत्रों ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि, “उन्हें तड़के दो बजे अस्पताल लाया गया. उनकी हालत नाजुक है और वह आईसीयू में हैं.” केवल हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज देने वालीं मंगेशकर को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.