बैंकों में पुराने नोट जमा कराने की समय सीमा आज खत्म

लोगों के बैंक में पुराने नोट को जमा करने का भी आज आखिरी दिन है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
बैंकों में पुराने नोट जमा कराने की समय सीमा आज खत्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र के नोटबंदी के फैसला का आज 52वां दिन है। इसके साथ ही लोगों के बैंक में पुराने नोट को जमा करने का भी आज आखिरी दिन है। अगले सप्ताह के बाद जिनके पास अमान्य नोट हैं, वे सिर्फ रिजर्व बैंक में 31 मार्च 2017 तक इन्हें जमा करा सकते हैं। 

Advertisment

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक अध्यादेश पारित किया, जिसके मुताबिक, 31 मार्च के बाद अमान्य नोटों को अपने पास रखना गैरकानूनी माना जाएगा और इसके लिए जुर्माना भरना पड़ सकता है या जेल भी हो सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को की गई नोटबंदी की घोषणा के बाद इससे उपजे नकदी संकट के समाधान के लिए 50 दिनों का समय मांगा था, जिसकी मियाद भी शुक्रवार को खत्म हो रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह शनिवार को राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कैश की कमी से ज्यादा आरबीआई के नियमों ने किया परेशान

मोदी ने आठ नंवबर को 500 और 1,000 रुपये के नोट को अमान्य घोषित किया था।

नोटबंदी के बाद दिए पहले साक्षात्कार में मोदी ने 'इंडिया टुडे' साप्ताहिक से कहा कि 86 प्रतिशत मुद्रा को अमान्य घोषित करने का कदम राष्ट्र में मौजूद भ्रष्टाचार के सफाये के लिए उठाया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों, नक्सलियों और मानव तस्करों के पास मौजूद धनराशि अब बेकार हो गई है। सरकार के इस फैसले से काला धन सामने आने पर मजबूर हो गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एकत्रित राजस्व का इस्तेमाल गरीबों, दलितों और पिछड़ों के कल्याण के लिए किया जाएगा।

Source : IANS

नरेंद्र मोदी News in Hindi note ban नोटबंदी
      
Advertisment