दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर पटरी से उतरी रेल, टला बड़ा हादसा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक बार फिर बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां जम्मू राजधानी ट्रेन का आखिरी कोच पटरी से उतर गया।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक बार फिर बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां जम्मू राजधानी ट्रेन का आखिरी कोच पटरी से उतर गया।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर पटरी से उतरी रेल, टला बड़ा हादसा

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल हादसा (सांकेतिक फोटो)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक बार फिर बड़ा रेल हादसा टल गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जम्मू राजधानी ट्रेन का आखिरी कोच जिसे गार्ड कोच भी कहते हैं, पटरी से उतर गया।

Advertisment

हालांकि इस हादसे में फिलहाल किसी हताहत की ख़बर नहीं हैं। यह हादसा गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ है। बता दें कि हाल के दिनों में रेल के पटरी से उतरने की ख़बरों में तेज़ बढ़ोतरी हुई है।

बीती 7 तारीख को एक ही दिन में दो ट्रेन पटरी अलग-अलग जगहों में पटरी से उतर गईं थी। दिल्ली रेलवे स्टेशन में यह हादसा तब हुआ जब रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी।

हालांकि इस हादसे में भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई थी। इससे पहले इसी दिन 7 सिंतबर को इस हादसे के 6 घंटे पहले यूपी के सोनभद्र इलाके में भी हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे ओबरा डैम के पास पटरी से उतरे गए थे।

यूपी रेल हादसा भी सुबह 6 बजे हुआ था। इस घटना में भी किसी हताहत की ख़बर नहीं आई थी।

फिर हो जाता बड़ा ट्रेन हादसा, 'चाबी मैन' ने बचाई कई ज़िंदगियां

बता दें कि बीते चार हफ्तों में यह पांचवा रेल हादसा है। रेल के पटरी से उतरने के बढ़ते हादसों को देखते हुए तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन पीएम ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था।

इसके बाद कैबिनेट विस्तार में प्रधानमंत्री मोदी ने सुरेश प्रभु की जगह रेल मंत्रालय की ज़िम्मेदारी पीयूष गोयल को सौंप दी थी और सुरेश प्रभु को वाणिज्य मंत्रालय की कमान सौंप दी गई थी।

यह भी पढ़ें: ट्रोल का शिकार हुई 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, लोगों ने कहा 'मोटी'

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

New delhi railway station Train Derail Jammu Rajdhani
      
Advertisment