Advertisment

राहत-आफत दोनों: 24 घंटों में 2.59 लाख कोरोना केस आए, मर गए 4209

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,551 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4209 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona Cases 21

बीते कई दिनों नए मामलों में राहत. हालांकि डरा रहे मौत के आंकड़े.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती दिखाई पड़ रही है. कोरोना के मामले भले ही कम होने शुरू हो गए हैं लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौत का आंकड़ा अब डराने लगा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,551 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4209 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 60 लाख 31 हजार 991 हो गई है.देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 91 हजार 331 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है. 

30 लाख 27 हजार 925 सक्रिय मामले
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 30 लाख 27 हजार 925 सक्रिय मामले हैं जबकि 2 करोड़ 27 लाख 12 हजार 735 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 91 हजार 331 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 29,911 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 738 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद बृहस्पतिवार को कुल मामले 54,97,448 पहुंच गए हैं जबकि 85,355 लोगों की महामारी के कारण जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार की तुलना में 4120 मामलों की कमी आई है. पिछले24 घंटे में 47,371 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 50,26,308 हो गई है.

मध्‍यप्रदेश में कोरोना के 4,952 नए मामले 
मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,952 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,52,735 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 88 और व्यक्तियों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,315 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1072 नए मामले इंदौर में सामने आए, जबकि भोपाल में 693 एवं जबलपुर में 336 नए मामले आए.

बंगाल में कोरोना से 162 की मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को 162 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,895 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में संक्रमण के 19,091 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,09,958 हो गई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 18,910 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और संक्रमण मुक्त होने की दर 87.98 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

HIGHLIGHTS

  • बीते कई दिनों से कोरोना के नए मामले आ रहे 3 लाख से कम
  • हालांकि मौत का आंकड़ा 4 हजार के पार ही लटका हुआ है
  • बंगाल में कोविड-19 संक्रमण का कहर बढ़ना हुआ शुरू

Source : News Nation Bureau

covid-19 भारत INDIA corona-virus कोरोना संक्रमण कोविड-19 मृत्य दर Corona Epidemic Death Rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment