सर्जिकल स्ट्राइक में सबसे ज्यादा लश्कर को हुआ था नुकसान, 20 आतंकी हुए थे ढेर

नियंत्रण रेखा (LoC) पार भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक में सबसे अधिक लश्कर-ए-तैयबा को नुकसान पहुंचा था। लश्कर के कम से कम 20 आतंकी मारे गए थे।

नियंत्रण रेखा (LoC) पार भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक में सबसे अधिक लश्कर-ए-तैयबा को नुकसान पहुंचा था। लश्कर के कम से कम 20 आतंकी मारे गए थे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सर्जिकल स्ट्राइक में सबसे ज्यादा लश्कर को हुआ था नुकसान, 20 आतंकी हुए थे ढेर

Credit- gettyimages (File Photo)

नियंत्रण रेखा (LoC) पार भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक में सबसे अधिक लश्कर-ए-तैयबा को नुकसान हुआ था। लश्कर के कम से कम 20 आतंकी मारे गए थे। रेडियो इंटरसेप्ट्स में इसका खुलासा हुआ है।

Advertisment

पाकिस्तानी अधिकारियों की बातचीत पर आधारित भारतीय सेना के पास जो रिपोर्ट है उसके मुताबिक सबसे ज्यादा नुकसान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के सामने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) स्थित दुदनियाल में आतंकी पैड्स को उड़ाया था जिसमें लश्कर के सबसे अधिक आतंकी मारे गए।

और पढ़ें: रक्षामंत्री पर्रिकर ने कहा, 100% परफेक्ट था सर्जिकल स्ट्राइक, नहीं जारी करेंगे वीडियो 

सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना की डिवीजन से ली गईं पांच टीमों को कैल और दुदनियाल स्थित आतंकी समूहों के ठिकानों को नष्ट करने का काम सौंपा गया था।

और पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक की गूंज से हिल गई है पकिस्तान की सियासत

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 28 और 29 सितंबर की रात को PoK में ऑपरेशन को अंजाम दिया था। सर्जिकल स्ट्राइक में कम से कम 50 आतंकी मारे गए थे। साथ ही करीब 7 आतंकी लॉन्च पैड्स को भी नेस्तेनाबूत कर दिया था।

कितना खूंखार है लश्कर-ए-तैयबा

पाकिस्तान में पनाह लिए यह संगठन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में कई ट्रेनिंग कैंप चलाता है। इस संगठन ने भारत में कई हमले किये हैं। जम्मू-कश्मीर में लगातार अपने पांव पसारने की कोशिश करता रहा है।

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan LOC PoK Lashkar e taiyaba
      
Advertisment