जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर से एक कथित आतंकी को दबोच कर लश्कर-ए-तैयबा के बड़े आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है।
राज्य के आईजीपी (इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) मुनीर खान ने कथित आतंकी संदीप शर्मा के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, 'संदीप शर्मा वहां आता-जाता था, जहां पहले आतंकी लश्करी रहा करता था।' पिछले दिनों मुठभेड़ में सेना ने लश्करी को मार गिराया था।
जम्मू कश्मीर के आईजीपी मुनीर खान के मुताबिक संदीप शर्मा कई बैंक एटीएम लूट, और गैरकानूनी कामों में शामिल रहा था।
ये भी पढ़ें: फिर नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, 31600 का स्तर पार तो निफ्टी 9700 के पास
खान ने कहा, 'संदीप शर्मा लगातार आतंकी संगठन लश्कर के संपर्क में था और वहीं से संदीप को लूट और अन्य गैरकानूनी कामों में मदद मिलती थी।' मुनीर खान के मुताबिक संदीप शर्मा पेशेवर अपराधी था और वो सोपोर के एक शख्स की मदद से लश्कर के लिए काम किया करता था।
ये भी पढ़ें: RJD बैठक में तेजस्वी के समर्थन में विधायक, नहीं देंगे इस्तीफा
HIGHLIGHTS
- मुजफ्फरनगर में लश्कर-ए-तैयबा का कथित आतंकी गिरफ्तार
- जम्मू पुलिस ने कथित आतंकी संदीप शर्मा को किया गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau