कश्मीर के बडगाम की सुरंग में बना रखा था आतंकियों ने ठिकाना, आतंकी जहूर वानी समेत कई गिरफ्तार

सुरक्षाबलों ने कश्मीर के बडगाम में आतंकी अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकी जहूर वानी (Zahoor Wani) को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, सेना ने उसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Zahoor Wani

लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जहूर वानी गिरफ्तार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कश्मीर (Kashmir) के बड़गाम के अरिजल खानसैब में भारतीय सेना (Indian Army) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने कश्मीर के बडगाम में आतंकी अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए लश्‍कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकी जहूर वानी (Zahoor Wani) को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, सेना ने उसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं. आतंकी जहूर ने अपने घर से 200-300 मीटर की दूरी पर एक सुरंग को अपना ठिकाना बनाया था. इस सुरंग में मिले खाने-पीने का सामान देखकर लगता है कि आतंकी वहां कई दिनों से रुके हुए थे. इस कार्यवाही में जहूर वानी के चार से पांच अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisment

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी जहूर वानी लश्‍कर के एक अन्‍य आतंकी यूसुफ कांतारू का करीबी सहयोगी बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक, जहूर, यूसुफ की लश्कर टीम को ठिकाने और परिवहन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराता था. यूसुफ मुख्य रूप से बडगाम और बारामूला इलाकों में सक्रिय है.

वहीं, हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नायकू के खात्मे के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने फिर से कमर कस ली है. आपको बता दें कि कश्मीर के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी और हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू की सुरक्षाबलों को लंबे समय से तलाश थी और सेना ने उसके ऊपर 12 लाख रुपये का इनाम भी रखा था.

Source : News Nation Bureau

Lashker-e-Taiba budgam Zahoor Wani security forces kashmir indian-army
      
Advertisment