जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम वकील अहमद है. इसके साथ पुलिस ने इसके पास से हथियार भी बरामद किया है.
सूत्रों का कहना है कि आतंकी की पहचान दक्षिण कश्मीर के बजबेहरा के पजलपोरा गांव के निवासी वकील अहमद के रूप में हुई है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स को भी साथ में गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- मेरे साथ किया जा रहा आतंकियों जैसा व्यवहार : आजम खां
इन वर्कर्स में लड़की भी है. पुलिस ने वर्कर्स के पास से भी हथियार बरामद किए हैं. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद किया है. चारों को पुलिस हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वकील पिछले साल 27 सितंबर को गायब हो गया था और लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया था. वकील अहमद इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था. उसके साथ यहां दो महिलाओं और एक पुरुष भी पहुंचे थे. तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया.