VIDEO: हताश आतंकियों ने जारी किया वीडियो, कश्मीरियों से की संगठन में शामिल होने की अपील
आतंकी संगठन लश्कर ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उसने कश्मीरी युवाओं से संगठन में शामिल होने के लिए कहा है। वीडियो में लश्कर कमांडर अबू उकाशा कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बता रहा है।
आतंकी संगठन लश्कर ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उसने कश्मीरी युवाओं से संगठन में शामिल होने के लिए कहा है। वीडियो में लश्कर कमांडर अबू उकाशा कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बता रहा है।
Advertisment
दरअसल कश्मीर में सेना द्वारा संचालित गुडविल स्कूलों, सुपर 40 जैसे संस्थानों की वजह से घाटी में माहौल बहुत तेजी से बदल रहा है। हाल ही में सेना की भर्ती में बड़े पैमाने पर कश्मीरी युवाओं के शामिल हुए हैं। इस बात से तिलमिलाए उकाशा ने जम्मू कश्मीर के युवाओं से लश्कर में शामिल होने की अपील की है।
वहीं इस वीडियो में आतंकी संगठनों और पाकिस्तान के कनेक्शन का फिर से खुलासा हुआ है। आतंकी उकाशा इस वीडियो में कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बता रहा है।
साथ ही घाटी में माहौल खराब करने के लिए वह कह रहा है, 'कश्मीर से सभी मुसलमानों को खत्म कर हिदुस्तान बनाने की कोशिश की जा रही है।'
लश्कर-ए-तैयबा के इस वीडियो में आतंकी उकाशा वीडियो में कहता दिख रहा है, 'ऐ कश्मीर के पुलिसवालों तुम क्यों अपने भाइयों से लड़कर मोदी को खुश करना चाहते हो। तुम्हारा जीना और मरना तो हमारे साथ फिर हमसे दुश्मनी क्यों?'
उकाशा ने इस वीडियो में कश्मीरी लोगों को इमान वाला बताया है वहीं इनसे काफिरों (गैरमुसलमान) को अपना दोस्त नहीं बनाने को कहा है।