लखनऊ में 'लंगड़ा फाटक' और 'अंधे की चौकी' के बदले जाएंगे नाम, मेयर ने कहा- जल्द पूरा किया जाएगा काम

लखनऊ में ननगर निगम ने कुछ मुख्य चौराहे-चौक का नाम बदलने का फैसला किया है. इन चौक चौराहों का नाम अंधे की चौकी, लंगड़ा फाटक है.

लखनऊ में ननगर निगम ने कुछ मुख्य चौराहे-चौक का नाम बदलने का फैसला किया है. इन चौक चौराहों का नाम अंधे की चौकी, लंगड़ा फाटक है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
लखनऊ में 'लंगड़ा फाटक' और 'अंधे की चौकी' के बदले जाएंगे नाम, मेयर ने कहा- जल्द पूरा किया जाएगा काम

लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया

लखनऊ में ननगर निगम ने कुछ मुख्य चौराहे-चौक का नाम बदलने का फैसला किया है. इन चौक चौराहों का नाम अंधे की चौकी, लंगड़ा फाटक है. इसे लेकर लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा, लंगड़ा फाटक और अंधे की चौकी  जैसे नाम का पता चला. यह गलत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांगों को खास नाम दिव्यांग दिया है, इसलिए हमने इन जगहों के नाम बदलने का निर्णय किया है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. नगर निगम का कहना है कि इस  तरह के नामों से दिव्यांगों के साथ अन्याय हो रहा है.

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक,इन जगहों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जायेंगे. कुछ समय पहले हजरतगंज चौराहा का नाम बदलकर अटल चौक रख दिया गया था. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा था कि देश में विकलांगों को अब से दिव्यांग कहकर बुलाया जाए।

Lucknow Lucknow Municipal Corporation phatak
      
Advertisment