Advertisment

भोपाल में 16 करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई

भोपाल में 16 करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई

author-image
IANS
New Update
land

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। सरकारी जमीन पर किए गए निर्माण कार्यो केा भी हटा दिया गया है। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 16 करोड़ रुपए आंकी गई है।

बताया गया है कि राजधानी के गोविंदपुरा इलाके के अयोध्या नगर में अतिक्रमण कर बनाए गए प्रतिभा गार्डन को हटाया गया। इसके अतिरिक्त भी भूमि पर बने एक जर्जर भवन, अवैध दुकानें एवं लालवानी पेट्रोल पंप द्वारा बनाई गई अवैध बाउंड्री के भी अतिक्रमण को हटाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया।

तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि तहसीलदार गोविंदपुरा के न्यायालय में राजस्व प्रकरण लंबित था जिस पर सुनवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी हुए थे। आदेश के परिपालन में ग्राम नरेला शंकरी में सरकारी भूमि का अतिक्रमण हटाते हुए मुख्य मार्ग अयोध्या बायपास रोड पर बने प्रतिभा मैरिज गार्डन को हटाया गया। राजस्व अमले के साथ नगर निगम के जोनल अधिकारी, अतिक्रमण प्रभारी, अतिक्रमण दल (नगर निगम ),थाना पिपलानी एवं अयोध्या नगर के थाना प्रभारी एवं पुलिस बल आदि की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment