Advertisment

लालू की 'भाजपा भगाओ देश बचाओ' रैली को बीजेपी ने 'फ्लॉप' करार दिया

पटना में आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) प्रमुख लालू यादव की 'भाजपा भगाओ देश बचाओ' रैली को बीजेपी ने फ्लॉप शो करार दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
लालू की 'भाजपा भगाओ देश बचाओ' रैली को बीजेपी ने 'फ्लॉप' करार दिया

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लालू की रैली को फ्लॉप करार दिया (फाइल फोटो)

Advertisment

पटना में आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) प्रमुख लालू यादव के 'भाजपा भगाओ देश बचाओ' रैली को बीजेपी ने फ्लॉप शो करार दिया है।

बिहार के डिप्टी सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा, विपक्ष के नेताओं में शुमार सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मायावती और अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं ने लालू की रैली से दूरी बना ली तो रैली सफल कैसे हो गया।

सुशील मोदी ने आरजेडी की तरफ से सोशल मीडिया ट्विटर पर रैली को बेहद सफल बताने पर ट्विट कर चुटकी ली। सुशील मोदी ने कहा ममता बनर्जी को छोड़कर रैली में जितने लोग शामिल हुए उन सबके पीछे पूर्व शब्द लगा हुआ है और वही रहेगा।

सुशील मोदी ने ट्विट कर पूछा, 'लालू यादव विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे थे लेकिन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मायावती, केजरीवाल और लेफ्ट पार्टियां कहां थी।' बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी कहा, 'आरजेडी की रैली पूरी तरह फ्लॉप रही और उसमें विपक्ष का कोई भी नेता नहीं दिखा।'

ये भी पढ़ें: ममता की टिप्पणी से कांग्रेस सन्न, कहा-नसबंदी से इंदिरा की सत्ता गई, नोटबंदी से मोदी की जाएगी

लालू यादव ने रैली से पहले दावा किया था कि वो 'भाजपा हटाओ देश बचाओ' रैली से पूरे देश में विपक्ष की एकता को मजबूत करेंगे।

ये भी पढ़ें: लालू की रैली में बागी शरद यादव के समर्थन में खुलकर उतरी कांग्रेस, कहा-नीतीश फिर से चुनाव लड़ें

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने पटना में लालू की रैली को फ्लॉप शो करार दिया
  • लालू यादव ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए  'भाजपा भगाओ देश बचाओ' रैली की थी।

Source : Newa State Bureau

lalu prasad yadav BJP Bahagao Desh Bachao rally sushil modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment