बिहार : लालू की पुत्रवधू तलाक के मामले में पहली बार अदालत में पेश

ऐश्वर्या राय अपने माता-पिता के साथ पहली बार इस मामले के सिलसिले में अदालत पहुंचीं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या का बड़ा आरोप- 'राबड़ी और मीसा ने धक्का देकर घर से निकाला'

ऐश्वर्या राय के साथ तेज प्रताप (फाइल)

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्रवधू ऐश्वर्या राय गुरुवार को अपने पति तेज प्रताप यादव द्वारा दाखिल तलाक के मामले की सुनवाई के संबंध में पटना पारिवारिक अदालत के समक्ष पेश हुईं. ऐश्वर्या राय अपने माता-पिता के साथ पहली बार इस मामले के सिलसिले में अदालत पहुंचीं. सिर्फ दो दिन पहले ऐश्वर्या ने तेज प्रताप यादव पर मादक पदार्थ का लती होने का आरोप लगाया था. तेज प्रताप अक्सर राधा, कृष्ण व शिव के कपड़े पहन लेते हैं और इनके अवतार होने का दावा करते हैं. 

Advertisment

अदालत में दाखिल अपने जवाब में ऐश्वर्या राय ने कहा कि तेज प्रताप यादव खुद को देवी-देवताओं का अवतार मानते हैं. ऐश्वर्या ने कहा, "वह कभी भगवान कृष्ण और कभी भगवान शिव के जैसे कपड़े पहन लेते हैं." ऐश्वर्या राय ने अदालत में अपने मामले पर बहस करने के लिए दिल्ली की महिला वकील को रखा है. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बीते साल नवंबर में पटना में एक पारिवारिक अदालत में तलाक का मामला दायर किया है. 

तेज प्रताप वैशाली जिले के महुआ से विधायक हैं. वह पूर्व में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. तेज प्रताप का राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से मई 2018 में पटना में विवाह हुआ था. इस शादी में कई राजनेताओं ने भाग लिया, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान भी शामिल थे.

Source : आईएएनएस

Lalu Prasad Yadav News divorce Case Aishwarya Rai Court Tej pratap yadav Tez Paratap Weds Aishwarya Rai
      
Advertisment