चारा घोटाला: लालू से जुड़े चौथे मामले में 15 मार्च को होगा फैसला

मामला दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार से 13.13 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने का है।

मामला दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार से 13.13 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने का है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
चारा घोटाला: लालू से जुड़े चौथे मामले में 15 मार्च को होगा फैसला

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

चारा घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद से जुड़े चौथे मामले की सुनवाई सोमवार को पूरी हो गई।

Advertisment

सजा सुनाने के लिए 15 मार्च की तारीख तय की गई है। मामला दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार से 13.13 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने का है।

लालू प्रसाद के अलावा, इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा और 30 अन्य भी आरोपी हैं। लालू को चार घोटाले के पहले मामले में वर्ष 2013 में पांच वर्ष की सजा सुनाई गई थी।

इस घोटाले के दूसरे मामले में लालू को 23 दिसंबर 2017 को दोषी ठहराया गया था और 6 जनवरी को साढ़े तीन साल कैद की सजा सुनाई गई थी। तीसरे मामले में उन्हें चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के लिए 24 जनवरी को दोषी ठहराया गया था और पांच साल की सजा दी गई।

लालू को अब इस घोटाले से जुड़े रांची और पटना मामले में सुनवाई का सामना करना है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

cbi-court lalu prasad yadav लालू यादव RJD Chief Lalu Prasad Yadav Fodder Scam special cbi court चारा घोटाला Judgment
      
Advertisment