सृजन के 'दुर्जनों' के विसर्जन के लिए लालू यादव आज भागलपुर में करेंगे रैली

बिहार में हुए सृजन घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद भगलपुर पहुंचे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सृजन के 'दुर्जनों' के विसर्जन के लिए लालू यादव आज भागलपुर में करेंगे रैली

लालू यादव, रावड़ी देवी और बेटों के साथ (फाइल फोटो)

बिहार में हुए सृजन घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद भगलपुर पहुंचे हैं। आज लालू वहां अपने दोनों बेटों तेजप्रताप और तेजस्वी के साथ मिलकर सृजन घोटाले के दुर्जनों (आरोपियों) का विसर्जन (पर्दाफाश) करेंगे। 

Advertisment

भागलपुर में आयोजित रैली के मंच से लालू यादव इस घोटाले को लेकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर निशाना साधेंगे। रैली को संबोधित करने के लिए लालू अपने बेटे के साथ ट्रेन से शनिवार की शाम को भागलपुर पहुंचे थे।

भागलपुर जाने से पहले लालू ने सृजन घोटाला मामले में नीतीश-मोदी पर करारा हमला बोला। लालू ने कहा कि मुख्यमंत्री को घोटाले के बारे में पूरी जानकारी थी लेकिन चुप्पी साधे रहे।

पटना जंक्शन पर लालू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि बहन रेखा मोदी सृजन की पार्टनर हैं।

इसे भी पढ़ेंः जदयू ने जारी किया 'कुबूलनामा', लालू को घोटाले के गुनाह कुबूल करने की दी सलाह

लालू ने कहा कि कई लोग इसमें शामिल हैं लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

वहीं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सृजन घोटाले को लेकर सीधे तौर पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया और कहा उन्हीं के संरक्षण में घोटाला हुआ है फिर CBI ने अबतक FIR दर्ज क्यों नही की? NDA मे जाने की क्या यही डील थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Srijan scam Bhagalpur RJD Lalu Yadav
      
Advertisment