प्रमुख आरजेडी नेताओं के साथ लालू यादव करेंगे बैठक

आजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव शनिवार अपनी पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

आजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव शनिवार अपनी पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
प्रमुख आरजेडी नेताओं के साथ लालू यादव करेंगे बैठक

आजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव शनिवार अपनी पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में लालू यादव केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर अपनी रणनीति बनाएंगे। पार्टी के सभी प्रमुख नेता इस बैठक के लिए पटना में इकट्ठा होंगे जहां ये मीटिंग होगी। लालू यादव लगातार ट्वीट कर के पीएम मोदी पर जमकर हल्ला बोल रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने ट्वीट कर के कहा कि मोदी जी ने देश को फुटबॉल बना दिया है। ये एक तरफ किक मारते हैं, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी ओर तरफ, RBI/वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक...

 

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा।

ये नोटबंदी और कालाधन बरामद होने की बात जहां तक है तो सारा कालाधन बीजेपी के पास से ही क्यों निकल रहा है।

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कथित तौर पर कहा था कि नीतीश कुमार 17 सालों तक भाजपा के साथ रहे और नोटबंदी पर उनके समर्थन से प्रतीत होता है कि वह एनडीए में वापस लौट सकते हैं।

Lalu Yadav Nitish Kumar RJD demonetisation Meeting
      
Advertisment