logo-image

इलाज़ के लिए दिल्ली पहुंचे लालू यादव का बीजेपी-नीतीश पर निशाना, कहा- पूरे बिहार में हो रहा है दंगा

इससे पहले रांची के रिम्स में उनका इलाज़ चल रहा था लेकिन हालात में सुधार होता नहीं देखकर उन्हें एम्स रेफर किया गया है।

Updated on: 29 Mar 2018, 02:57 PM

नई दिल्ली:

आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) प्रमुख लालू यादव की ख़राब स्वास्थ्य और मेडिकल बोर्ड की सिफारिश के बाद गुरुवार को वो इलाज़ के लिए दिल्ली पहुंचे। 

दिल्ली पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अब पूरी तरह से ख़त्म हो गए हैं। बिहार में सभी जगहों से हिंसा और दंगा की ख़बरें आ रही है। बीजेपी ने पूरे बिहार में आग लगा दी है।  

इससे पहले रांची के रिम्स में उनका इलाज़ चल रहा था लेकिन हालात में सुधार होता नहीं देखकर उन्हें एम्स रेफर किया गया है।

लालू यादव रांची से दिल्ली के लिए बुधवार को ट्रेन से रवाना हुए थे। गुरुवार सुबह लालू यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती रेलवे स्टेशन पर उन्हें रिसीव करने पहुंची।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'उनकी तबीयत ज्यादा ख़राब है, यहां AIIMS में उनका इलाज़ चलेगा। उनकी तबीयत को देखते हुए विमान से नई दिल्ली लाया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।'

बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में सज़ा काट रहे हैं और बिरसा मुंडा कारागार में कैद हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद पहले रिम्स में उनका इलाज़ चला लेकिन बाद में मेडिकल बोर्ड की सिफारिश पर उन्हें दिल्ली लाया गया है।

और पढ़ें- नीतीश कुमार ने लालू यादव के बेटे को कहा 'बाबू', 'लंबी राजनीति करनी है तो अभी सीखना चाहिये'

इस मामले में काट रहे हैं सज़ा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने शनिवार को चारा घोटाले के चौथे मामले में दो अलग-अलग धाराओं में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू यादव को सात-सात साल जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उन पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

इससे पहले अदालत ने 19 मार्च को अपने फैसले में लालू प्रसाद को चौथे चारा घोटाले में दोषी ठहराया था वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया था।

बता दें कि रांची में चारा घोटाले में लालू प्रसाद और मिश्रा के खिलाफ पांच-पांच मामले चल रहे हैं।

इस मामले में 31 आरोपी हैं, जिनमें से 19 को दोषी ठहराया गया है जबकि 12 को बरी कर दिया गया।

लालू को पहले चारा घोटाले में 2013 में दोषी ठहराया गया था और पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

और पढ़ें- चारा घोटाला के चौथे मामले में लालू को मिली 14 वर्ष की जेल, बाहर BJP-RJD में ज़ुबानी जंग हुई तेज़