लालू यादव का BJP पर कटाक्ष, विकास पैदा ही नहीं हुआ तो मरेगा कैसे

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के 'विकास' के नारे पर तंज कसा है।लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना की एकदिवसीय यात्रा पर पहुंचने से पहले ट्विटर के जरिए भाजपा पर यह तंज कसा।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के 'विकास' के नारे पर तंज कसा है।लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना की एकदिवसीय यात्रा पर पहुंचने से पहले ट्विटर के जरिए भाजपा पर यह तंज कसा।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
लालू यादव का BJP पर कटाक्ष, विकास पैदा ही नहीं हुआ तो मरेगा कैसे

लालू यादव का BJP पर कटाक्ष

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के 'विकास' के नारे पर तंज कसा है। लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना की एकदिवसीय यात्रा पर पहुंचने से पहले ट्विटर के जरिए बीजेपी पर यह तंज कसा।

Advertisment

लालू प्रसाद ने ट्विटर के एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'जो पैदा ही नहीं हुआ है, वह मरेगा क्या, इसलिए किसका 'दुख' (आरआईपी)।'

उल्लेखनीय है कि ट्विटर के एक प्रयोगकर्ता ने लालू से बीजेपी के खिलाफ चलाए जा रहे एक 'हैशटैग' को रीट्वीट करने का अनुरोध किया था। लालू ने प्रयोगकर्ता की बात तो मानी ही, साथ ही अपनी तरफ से इस कटाक्ष पर एक पंक्ति और जोड़ दी।

इसके साथ ही लालू ने कहा, 'नीतीश जी रूढ़िवादी मुख्यमंत्री है। इनका आधुनिक पाठ्यक्रम पर कोई ध्यान नहीं है? CM बतायें बिहार के स्कूलों में कितने प्रतिशत कम्प्यूटर शिक्षक और कम्प्यूटर है?'

यह भी पढ़ें : 5 साल में 20 विश्विद्यालयों को मिलेगा दस हजार करोड़ रुपये का फंड- पीएम मोदी

पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारेाह पर कटाक्ष करते हुये तेजस्वी यादव के ट्वीट को रीट्वीट किया, 'नीतीश जी बिहार के स्कूलों में शिक्षक और छात्रों का अनुपात क्या हैं ? आपने विगत 12 वर्ष के अपने शासनकाल में शिक्षको की बहाली क्यों नहीं होने दी?जवाब दो?'

लालू ने कहा, 'बिहार PM से आज यह भी जानना चाहेगा कि वो कौनसी 'रहस्यमयी फाइल/CD' थी जिसका डर दिखाकर 'वंचितों के मैंडेट' के डकैती की 'डील' हुई।'

गौरतलब है कि बीजेपी के 'विकास' को लेकर विपक्ष 'विकास पागल हो गया है' के साथ सोशल मीडिया पर लगातार निशाना साध रहा है। 

लालू प्रसाद भी सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के साथ ही नवादा में करीब 3,700 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

IANS इनपुट के साथ

यह भी पढ़ें : बिहार 'ज्ञान' और 'गंगा' का संगम, जानें पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi lalu prasad yadav Vikas Pagal ho gaya hai
      
Advertisment