logo-image

बल्ला थामें मैदान में उतरे लालू यादव ने दिया फ्रंट फुट पर BJP के छक्के छुड़ाने का न्योता

इसी निराले अंदाज में लालू ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ आयोजित रैली के लिए उन्होंने गैर बीजेपी दलों न्योता दिया है।

Updated on: 21 May 2017, 01:59 PM

highlights

  • लालू यादव ने निराले अंदाज में दिया गैर-बेजेपी दलों को रैली में आने न्यौता
  •  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके इस न्योते को स्वीकार भी कर लिया है

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव राजनीति में अपने निराले अंदाज के लिए मशहूर है। इसी निराले अंदाज में लालू ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ आयोजित रैली के लिए उन्होंने गैर बीजेपी दलों न्योता दिया है।

लालू का मानना है कि बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए सभी विपक्षी दलों को साथ आना होगा।

इसे भी पढ़ें: लालू यादव ने कहा, मोदी सरकार रूपी लंका को भस्म कर दूंगा, अंगद की तरह पैर गाड़ के खड़ा हूं

क्रिकेट की यूनीफार्म पहने बल्ला थामकर बैंटिग करते नजर आ रही तस्वीर के साथ लाल यादव ने एक मजेदार ट्वीट किया है। लालू ने अपने इस ट्वीट में लिखा हैं कि 'सभी ग़ैर-भाजपाई दलों को 27अगस्त,गांधी मैदान,पटना में BJP के ख़िलाफ़ फ्रंट-फूट पर बल्लेबाजी कर छक्के छुड़ाने के लिए सादर आमंत्रित करता हूँ।' 

लालू इससे पहले भी गैर-बीजेपी दलों के साथ आने का आग्रह करते रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके इस न्योते को स्वीकार भी कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: लालू प्रसाद का बीजेपी पर तंज, 'बीजेपी की जवानी खत्म है, एनडीए पांच साल भी पूरा नहीं कर सकेगी'

बिहार के बीजेपी नेता सुशील मोदी लालू के खिलाफ लगातार भ्रष्‍टाचार के नए-नए आरोप लगा रहे हैं। हाल ही में बेनामी संपत्ति घोटाले में आयकर विभाग ने उनके की ठिकानों पर छापा भी डाला था। हालांकि लालू ने भी बीजेपी के इन तरीके से नहीं डरने की घोषणा की है।

 आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

एंटरटेनमेंट की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें