लालू यादव ने दिये संकेत, बेटी मीसा को दरकिनार कर बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप के हाथ में देंगे आरजेडी की बागडोर

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी है। उन्होंने संकेत दिया है कि उनके बाद उनके बाद पार्टी की कमान उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव संभालेंगे।

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी है। उन्होंने संकेत दिया है कि उनके बाद उनके बाद पार्टी की कमान उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव संभालेंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
लालू यादव ने दिये संकेत, बेटी मीसा को दरकिनार कर बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप के हाथ में देंगे आरजेडी की बागडोर

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी है। उन्होंने संकेत दिया है कि उनके बाद उनके बाद पार्टी की कमान उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव संभालेंगे।

Advertisment

बिहार के राजगीर में आरजेडी का प्रशिक्षण शिविर राज्य की राजनीति और पार्टी के भविष्य के लिये महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव को मजबूत स्थिति में लाना चाहते हैं। बेटी मीसा भारती को दरकिनार कर पार्टी की बागडोर बेटों को हाथ में देने का फैसला किया है।

लेकिन लालू यादव के इस फैसले से परिवार में ही समस्या खड़ी हो सकती है। दोनों ही बेटों ने हाल ही में राडनीति में कदम रखा है और जबकि लालू और राबड़ी ने बेटी मीसा को हमेशा आगे रखा था। राजनीतिक जमीन पर मीसा बेटों से पहले से हैं।

और पढ़ें: विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने संगठन में किया बड़ा फेरबदल, जाखर को पंजाब तो प्रितम सिंह को उत्तराखंड की कमान

लालू यादव ने पार्टी के सम्मेलन में कहा, ‘मेरे बाद तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव पार्टी की कमान संभालेंगे।’

पार्टी के प्रवक्ता मनोज झा का कहना है कि तेजस्वी यादव में नेतृत्व और किसी बड़े नेता के तमाम गुण मौजूद हैं। उनके अंदर सबकों साथ लेकर चलने की काबिलियत है।

और पढ़ें: कश्मीर घाटी में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सेना का तालाशी अभियान, घेरे 30 गांव

आरजेडी के नेताओं में भी ये चर्चा चल रही है कि लालू यादव अपनी राजनीतिक विरासत को तेजस्वी के भरोसे छोड़ने जा रहे हैं। लालू तेजस्वी यादव को संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर इसकी शुरूआत करने वाले हैं।

और पढ़ें: सुधारों से उछला बाजार, एनपीए अध्यादेश और नैशनल स्टील पॉलिसी से रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स और निफ्टी

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

RJD Rabri Devi Tejaswi Yadav tejpratap yadav Lalu Prasad
      
Advertisment