/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/21/62-Misa-Bharti.jpg)
मीसा भारती (फाइल फोटो)
बेनामी संपत्ती के मामले में मीसा भारती आयकर विभाग में पहुंची। जहां उनसे पूछताछ हुई। इससे पहले आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर मिसा को पेश होने के लिए कहा था। जिसके बाद वे पेश नहीं हुई थी। विभाग ने करीब एक घंटे तक मीसा भारती से पूछताछ की।
आयकर विभाग ने लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा, चंद रागिनी और दामाद शैलेश कुमार की संपत्ति को कुर्क करने का नोटिस भेजा था।
इससे पहले कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने बेनामी प्रॉपर्टी मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की कथित बेनामी संपत्ति को जब्त कर लिया था।
इसे भी पढ़ेंः आयकर विभाग ने लालू की बेटी मीसा और बेटे तेजस्वी की बेनामी संपत्ति को किया जब्त
मीसा भारती को आयकर विभाग की दिल्ली की जांच शाखा में पेश होने के लिए 2 नोटिस भेजे जा चुके थे लेकिन मीसा भारती नहीं पहुंची।
आयकर विभाग ने 16 मई को लालू और उनके परिवार के खिलाफ कथित 1,000 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के सिलसिले में दिल्ली तथा उसके आसपास उनके 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
आयकर विभाग ने लालू यादव के अलावा राजद सांसद पी.सी.गुप्ता के आवास के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा व गुरुग्राम में कई कारोबारियों व रियल एस्टेट एजेंटों के आवास पर भी छापेमारी की थी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau