लालू यादव ने मनाया 70 वां जन्मदिन, बधाई देने घर पहुंचे CM नीतीश कुमार

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को अपना 70वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर लालू ने कहा कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले गैर बीजेपी दलों को एकजुट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को अपना 70वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर लालू ने कहा कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले गैर बीजेपी दलों को एकजुट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
लालू यादव ने मनाया 70 वां जन्मदिन, बधाई देने घर पहुंचे CM नीतीश कुमार

लालू यादव ने मनाया अपना 70 वां जन्मदिन, नीतीश कुमार ने दी बधाई

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को अपना 70वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर लालू ने कहा कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले गैर बीजेपी दलों को एकजुट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू के आधिकारिक आवास पर पहुंचे जहां दोनों के बीच 30 मिनट से ज्यादा देर बैठक हुई।

Advertisment

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं लालूजी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए आया था। स्कूल-कॉलेज के दिनों से ही उन्होंने बिहार के राजनीतिक और सामाजिक विकास में असीम योगदान दिया है।'

इस पर लालू ने कहा, 'अपने जन्मदिन पर मैं नीतीश कुमार और महागठबंधन के अन्य नेताओं और साथ ही अपने हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जो सुबह-सुबह मुझसे मिलने आए। मैं उनके प्यार के लिए आभारी हूं।'

उन्होंने कहा, 'हम (महागठबंधन) एक हैं और एकजुट हैं और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। हम बिहार और इसके बाहर भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देते रहेंगे। मैंने अगस्त में एक रैली का आह्वान किया है जिसमें गैर-बीजेपी पार्टियों के शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे।'

ये भी पढ़ें: मास्को में राहगीरों पर अंधाधुंध फायरिंग, 4 लोगों की मौत

जन्मदिन के मौके पर लालू का निवास ताजे फूलों से सजा हुआ था। जन्मदिन के मौके पर लालू ने अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, अपने छोटे बेटे और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राज्यसभा सांसद बेटी मीसा भारती सहित परिवार के सदस्यों के बीच केक काटा। राजद प्रमुख शाम को 70 पाउंड का एक और केक काटेंगे।

ये भी पढ़ें: पाक आर्मी चीफ के दौरे के बाद Loc पर पाकिस्तान ने शुरू की गोलीबारी, सेना दे ही जवाब

Source : IANS

Bihar Politics Nitish Kumar lalu prasad yadav
      
Advertisment