लालू का पीएम मोदी पर तंज, 50 दिन बाद इस्तीफा देंगे या मुंह छुपाएंगे पीएम मोदी

बिहार में सत्ताधारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव ने नोटबंदी के एक महीने पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर फैसले को लेकर हमला बोला है।

बिहार में सत्ताधारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव ने नोटबंदी के एक महीने पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर फैसले को लेकर हमला बोला है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
लालू का पीएम मोदी पर तंज, 50 दिन बाद इस्तीफा देंगे या मुंह छुपाएंगे पीएम मोदी

फाइल फोटो:एक समारोह में पीएम मोदी के साथ लालू यादव

बिहार में सत्ताधारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव ने नोटबंदी के एक महीने पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर फैसले को लेकर हमला बोला है।

Advertisment

लालू ने मोदी से सवालिया लहजे में कहा कि नोटबंदी के 30 दिन बीत चुके हैं, स्थिति सामान्य नहीं हुई तो 50 दिन बीतने पर वादे के मुताबिक क्या मोदी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे या मुंह छिपाते फिरेंगे?

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने गुरुवार को लगातार छह ट्वीट कर नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, "भागते भूत की लंगोटी भली। नोटबंदी में मिट्टी पलीत होते देख प्रधानमंत्री कालाधन का आलाप त्याग, अब 'कैशलेस' के पल्लू में छुप रहे हैं।"

प्रधानमंत्री के नसीहत देते हुए लालू ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "मोदी जी, देश महानगरों से ही नहीं बना है। आपका यह अर्थव्यवस्था पर थोपा घातक प्रयोग गांवों में अन्न, जीवन, मौत और भविष्य का प्रश्न बन गया है।"

उन्होंने सरकार के पास गांवों की समझ न होने का आरोप लगाते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, "न प्रधानमंत्री, न उनके मंत्री, न आर्थिक सलाहकारों या नीति आयोग को गांवों की समझ है। ग्रामीणों की व्यथा को समझना तो बहुत दूर की कौड़ी होगी।"

लालू यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक अन्य ट्वीट में नोटबंदी से देश में 90 लोगों के मरने का दावा करते हुए कहा, "जो 90 लोग प्रत्यक्ष रूप से नोटबंदी की भेंट चढ़ गए वे क्या गैर मुल्क के थे? उनके परिवार का भार कौन लेगा? प्रधानमंत्री के पास उनके लिए समय और शब्द भी नहीं है?

मोदी जी जानते हैं कि बमुश्किल 20 फीसदी भारतीय ही 'कैशलेस ट्रांजेक्शन' करने की स्थिति में है? ये बस नोटबंदी के दलदल से ध्यान हटाने का जुमला है।"

Lalu Yadav नरेंद्र मोदी लालू यादव narender modi ' demonetisation cash Crunch नोटबंदी Noteban rzd
      
Advertisment