Advertisment

चारा घोटाला: दोषी करार दिए जाने के बाद बीजेपी पर लालू का प्रहार, कहा राहों का कांटा नहीं आंखों की कील हूं

बिहार के चर्चित चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव ने खुद को दोषी करार दिए जाने के बाद बीजेपी को धूर्त करारा दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
चारा घोटाला: दोषी करार दिए जाने के बाद बीजेपी पर लालू का प्रहार, कहा राहों का कांटा नहीं आंखों की कील हूं

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के चर्चित चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव ने खुद को दोषी करार दिए जाने के बाद बीजेपी को धूर्त करारा दिया है।

बीजेपी पर करार हमला बोलते हुए लालू ने कहा, 'धूर्त बीजेपी अपनी जुमलेबाज़ी और कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट लेने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।'

लालू यादव यहीं नहीं रुके और एक के बाद एक ट्वीट कर कहा, 'झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है। धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।'

लालू ने बीजेपी को ललकारते हुए कहा, 'ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदडी के लाल को परेशान कर सकते हों, पराजित नहीं।'

फैसले के बाद लालू यादव ने खुद को बिहार का बेटा बताते हुए ट्वीट किया, 'ना जोर चलेगा लाठी का लालू लाल है माटी का।'

लालू ने अगले ट्वीट में बीजेपी को सामंतवादी बताते हुए कहा, सामंतीवादी ताकतों, जानता हूँ लालू तुम्हारी राहों का कांटा नहीं आंखों की कील है। पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे।

गौरतलब है कि रांची की विशेष अदालत ने लालू को देवघर जिला राजकोष से फर्जी रूप से करीब 85 लाख रुपये निकालने का दोषी करार दिया है। इस मामले में रांची की स्पेशल सीबीआई कोर्ट 3 जनवरी को सजा सुनाएगा।

RJD Supremo Lalu Prasad Fodder Scam lalu attacks on lalu
Advertisment
Advertisment
Advertisment