Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

चारा घोटाला: दोषी करार दिए जाने के बाद बीजेपी पर लालू का प्रहार, कहा राहों का कांटा नहीं आंखों की कील हूं

बिहार के चर्चित चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव ने खुद को दोषी करार दिए जाने के बाद बीजेपी को धूर्त करारा दिया है।

बिहार के चर्चित चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव ने खुद को दोषी करार दिए जाने के बाद बीजेपी को धूर्त करारा दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
चारा घोटाला: दोषी करार दिए जाने के बाद बीजेपी पर लालू का प्रहार, कहा राहों का कांटा नहीं आंखों की कील हूं

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

बिहार के चर्चित चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव ने खुद को दोषी करार दिए जाने के बाद बीजेपी को धूर्त करारा दिया है।

Advertisment

बीजेपी पर करार हमला बोलते हुए लालू ने कहा, 'धूर्त बीजेपी अपनी जुमलेबाज़ी और कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट लेने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।'

लालू यादव यहीं नहीं रुके और एक के बाद एक ट्वीट कर कहा, 'झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है। धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।'

लालू ने बीजेपी को ललकारते हुए कहा, 'ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदडी के लाल को परेशान कर सकते हों, पराजित नहीं।'

फैसले के बाद लालू यादव ने खुद को बिहार का बेटा बताते हुए ट्वीट किया, 'ना जोर चलेगा लाठी का लालू लाल है माटी का।'

लालू ने अगले ट्वीट में बीजेपी को सामंतवादी बताते हुए कहा, सामंतीवादी ताकतों, जानता हूँ लालू तुम्हारी राहों का कांटा नहीं आंखों की कील है। पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे।

गौरतलब है कि रांची की विशेष अदालत ने लालू को देवघर जिला राजकोष से फर्जी रूप से करीब 85 लाख रुपये निकालने का दोषी करार दिया है। इस मामले में रांची की स्पेशल सीबीआई कोर्ट 3 जनवरी को सजा सुनाएगा।

Fodder Scam RJD Supremo Lalu Prasad lalu attacks on lalu
      
Advertisment