नई दिल्ली:
बिहार के चर्चित चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव ने खुद को दोषी करार दिए जाने के बाद बीजेपी को धूर्त करारा दिया है।
बीजेपी पर करार हमला बोलते हुए लालू ने कहा, 'धूर्त बीजेपी अपनी जुमलेबाज़ी और कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट लेने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।'
धूर्त भाजपा अपनी जुमलेबाज़ी व कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
लालू यादव यहीं नहीं रुके और एक के बाद एक ट्वीट कर कहा, 'झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है। धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।'
झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है।धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
लालू ने बीजेपी को ललकारते हुए कहा, 'ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदडी के लाल को परेशान कर सकते हों, पराजित नहीं।'
फैसले के बाद लालू यादव ने खुद को बिहार का बेटा बताते हुए ट्वीट किया, 'ना जोर चलेगा लाठी का लालू लाल है माटी का।'
ना ज़ोर चलेगा लाठी का
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
लालू लाल है माटी का।।
लालू ने अगले ट्वीट में बीजेपी को सामंतवादी बताते हुए कहा, सामंतीवादी ताकतों, जानता हूँ लालू तुम्हारी राहों का कांटा नहीं आंखों की कील है। पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे।
सामंतीवादी ताक़तों, जानता हूँ लालू तुम्हारी राहों का काँटा नहीं आँखों की कील है। पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
गौरतलब है कि रांची की विशेष अदालत ने लालू को देवघर जिला राजकोष से फर्जी रूप से करीब 85 लाख रुपये निकालने का दोषी करार दिया है। इस मामले में रांची की स्पेशल सीबीआई कोर्ट 3 जनवरी को सजा सुनाएगा।