Advertisment

जमानत मिलने के बावजूद भी लालू जेल में, आज रिहाई की संभावना

तीन दिन का पैरोल खत्म होने के बाद रांची जेल वापस आए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को एक दिन और जेल में रहना पड़ सकता है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जमानत मिलने के बावजूद भी लालू जेल में, आज रिहाई की संभावना
Advertisment

तीन दिन का पैरोल खत्म होने के बाद रांची जेल वापस आए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को एक दिन और जेल में रहना पड़ सकता है। दरअसल उनको मिली अंतरिम जमानत का आदेश सीबीआई की विशेष अदालत तक नहीं पहुंच पाया। 

झारखंड हाई कोर्ट ने पिछले हफ्ते उन्हें 6 सप्ताह की जमानत इलाज कराने के लिये दी थी। इससे पहले तीन दिनों के परोल पर अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के विवाह में शामिल होने के लिये तीन दिन का पैरोल दिया था।

हाईकोर्ट का आदेश अभी ट्रायल कोर्ट नहीं पहुंच सका है। जिसके आधार पर ही अदालत आगे की कार्रवाई कर उन्हे जमानत पर रिहा करने की कार्रवाई करती।

दरअसल सीबीआई की कोर्ट मॉर्निंग कोर्ट है जो 12:30 तक ही चलती है। वहीं हाईकोर्ट दिन की अदालत है। जिसके कारण सीबीआई को हाई कोर्ट का आदेश नहीं मिल सका है।

लालू यादव के वकील ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि हाईकोर्ट का आदेश सीबीआई की विशेष अदालत दिन मे पहुंच जाएगा और प्रक्रिया पूरी कर उनकी जमानत पर रिहाई के आदेश जारी कराए जा सकेंगे।'

उन्होंने कहा कि चारा घोटाले में जमानत उस दिन से प्रभावी होगा जिस दिन उन्हें रिहा किया जाएगा।

और पढ़ें: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावः 568 बूथों पर दोबारा डाले जा रहे हैं वोट

Source : News Nation Bureau

Lalu Prasad special cbi court Jharkhand High Court Fodder Scam
Advertisment
Advertisment
Advertisment