राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी 'निश्चित ही' राहुल गांधी को नेता के तौर पर स्वीकार करेगी और 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने के लिए सभी गैर राजग दलों को कांग्रेस के बैनर तले इकट्ठा करने का प्रयास करेगी।
लालू प्रसाद ने समाचार चैनल न्यूज18 से कहा, 'हम निश्चित ही स्वीकार करेंगे (राहुल गांधी को संप्रग के नेता के तौर पर)। कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है। देश ने गांधी परिवार को स्वीकार किया है क्योंकि इस परिवार के सदस्यों ने देश के लिए बलिदान दिया है।'
उनसे पूछा गया था कि क्या राष्ट्रीय जनता दल राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का अगुवा स्वीकार करेगी।
और पढ़ेंः अय्यर की 'नीच' बयानबाजी, आक्रामक BJP और राहुल का 'डैमेज कंट्रोल'
यह पूछे जाने पर कि क्या सभी विपक्षी पार्टियां संप्रग के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी को स्वीकार करेंगी, उन्होंने कहा, 'हमलोग साथ बैठेंगे और चर्चा करेंगे कि कांग्रेस इस बारे में क्या निर्णय लेती है।'
राजद प्रमुख ने कहा, '(पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी, (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष) अखिलेश यादवजी, (झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष) शिबु सोरेन, (बसपा) प्रमुख मायावती समेत हम सब मिलकर कांग्रेस के निर्णय पर चर्चा करेंगे। यह कठिन कार्य नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'इस समय विपक्ष के पास गुजरात में बीजेपी की विदाई कराने का कार्य है। गुजरात में बीजेपी को झटका लगेगा।'
उन्होंने कहा, 'बीजेपी देश को बांट रही है और गुजरात में चुनाव हारने के डर से राम व गाय के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रही है। अब वे लोग राम को याद कर रहे हैं।'
और पढ़ेंः 'नीच' राजनीति पर कांग्रेस का एक्शन, पार्टी ने मणिशंकर अय्यर को किया सस्पेंड
Source : IANS