चारा घोटाला के चौथे मामले में आज आएगा फ़ैसला, लालू यादव की बढ़ सकती है मुश्किल

मामला दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार से 13.13 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने का है।

मामला दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार से 13.13 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने का है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
चारा घोटाला के चौथे मामले में आज आएगा फ़ैसला, लालू यादव की बढ़ सकती है मुश्किल

लालू यादव (फाइल फोटो)

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के लिए गुरुवार का दिन मुश्किलों से भरा हो सकता है। रांची की साबीआई अदालत चारा घोटाला के चौथे मामले में आज सज़ा का ऐलान करने वाली है।

Advertisment

इससे पहले 5 मार्च को कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई थी जिसके बाद कोर्ट ने 15 मार्च तक के लिए फ़ैसला सुरक्षित रखा था।

मामला दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार से 13.13 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने का है। पैसे जानवरों के खाने के सामान, दवाओं और कृषि उपकरण के वितरण के नाम पर निकाले गए थे।

उस दौरान पैसे के आवंटन की सीमा अधिकतम एक लाख 50 हजार ही थी और लालू राज्य के मुख्यमंत्री थे।

लालू प्रसाद के अलावा, इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा और 30 अन्य भी आरोपी हैं। लालू को चार घोटाले के पहले मामले में वर्ष 2013 में पांच वर्ष की सजा सुनाई गई थी।

इस घोटाले के दूसरे मामले में लालू को 23 दिसंबर 2017 को दोषी ठहराया गया था और 6 जनवरी को साढ़े तीन साल कैद की सजा सुनाई गई थी। तीसरे मामले में उन्हें चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के लिए 24 जनवरी को दोषी ठहराया गया था और पांच साल की सजा दी गई।

और पढ़ें- उपचुनाव में जीत के बाद बोले लालू, षड्यंत्र और साजिश का कड़वा तेल जितना उछालोगे लालटेन उतनी धधकेगी

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav RJD cbi Fodder Scam
Advertisment