मायावती के राज्यसभा से इस्तीफे पर लालू यादव ने कहा- BJP है एंटी दलित पार्टी

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति को भेज दिया है।

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति को भेज दिया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मायावती के राज्यसभा से इस्तीफे पर लालू यादव ने कहा- BJP है एंटी दलित पार्टी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (फाइल)

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति को भेज दिया है। इस बात का समर्थन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक एंटी दलित पार्टी है।

Advertisment

लालू ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे मायावती के साथ हैं।

लालू ने कहा, 'बीजेपी मंत्रियों का मायावती जी के प्रति यह व्यवहार साबित करता है कि बीजेपी दलित-विरोधी पार्टी है।' इतना नहीं नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि अगर मायावती चाहेंगी तो हम उन्हें फिर से राज्यसभा भेजेंगे।

और पढ़ें: बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

बता दें कि बुधवार को राज्यसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सहारनपुर में हुई हिंसा का मुद्दा उठाया था। इस दौरान उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया गया।

इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि सहारनपुर मुद्दे पर उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है।

इसके बाद उन्होंने सदन में कहा, 'जब सत्ता पक्ष मुजे अपनी बात रखने का भी समय नहीं दे रहा है तो मेरा इस्तीफा देना ही ठीक है।' इसके बाद मायावती ने तीन पन्नों का त्यागपत्र सभापति को भेज दिया है। इस बात का लालू प्रसाद यादव ने समर्थन किया है।

और पढ़ें: आनंदपाल एनकाउंटर केस में वसुंधरा सरकार करेगी सीबीआई जांच की सिफारिश

Source : News Nation Bureau

BJP RJD mayawati lalu prasad yadav BSP anti dalit party dalit party
      
Advertisment