लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी हरकतों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी कड़ी में महाशिवरात्रि के मौके पर उनका 'भगवान शिव अवतार' का रूप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर तेज प्रताप ने अपने फेसबुक पेज के वॉल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुद को भगवान शंकर के रूप में दिखाया है।
तेज प्रताप इस वीडियो में भगवान शंकर जैसे कपड़े पहने हुए हैं। एक दृश्य में तेजप्रताप भगवान शंकर की तरह कैलाश पर्वत पर तपस्या की मुद्रा में भी दिखाई दे रहे हैं। तेज प्रताप ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कर्ता करे न कर सकै,शिव करै सो होय। तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय। जय जय श्री महाकाल जगदंम्बा शिवोहम्....हर हर महादेव..।'
यह भी पढ़ें-तेजस्वी को CM बनाए जाने की मांग पर बोले लालू, हम और नीतीश बूढ़े हो चले हैं, आखिर युवा ही संभालेंगे कमान
इस वीडियो के बीच-बीच में उनके सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं, जिसमें वे लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को फेसबुक पर हजारों लोग अब तक देख चुके हैं, जबकि 251 लोग इस वीडियो को शेयर भी कर चुके हैं।
इसके अलावा महाशिवरात्रि के अवसर पर तेज प्रताप के सरकारी आवास 3, देशरत्न मार्ग में सांस्कृतिक कार्यक्रम (शिव भजन, कीर्तन आदि) का आयोजन किया गया, जिनकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है। इस तस्वीर में वह बांसुरी बजाते भी नजर आये।
यह भी पढ़ें-लालू यादव ने कहा, यूपी विधानसभा चुनाव पीएम मोदी और अमित शाह का भविष्य तय करेगा
तेज प्रताप इससे पहले भी अपने अलग-अलग अंदाज को लेकर चर्चा में रहे हैं। नए साल के मौके पर वृंदावन में उनके भगवान श्रीकृष्ण बनने के अंदाज ने सोशल साइटों पर खूब सुर्खियां बटोरी। तेज प्रताप की जलेबी और सब्जी बनाती तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
Source : IANS