लालू यादव ने कहा, मैं डरने वाला नहीं, बीजेपी से सीधी लड़ाई लडूंगा

लालू प्रसाद ने पटना में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधा।

लालू प्रसाद ने पटना में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
लालू यादव ने कहा, मैं डरने वाला नहीं, बीजेपी से सीधी लड़ाई लडूंगा

आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पटना में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधा।

Advertisment

बीजेपी को चुनौती देते हुए लालू ने कहा कि मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। बीजेपी से सीधी लड़ाई लड़ेंगे। 'बिहार केसरी' के नाम से प्रसिद्ध राज्य के पहले मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर कांग्रेस द्वारा आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

इस कार्यक्रम के दौरान लालू ने कहा कि बीजेपी ने जीएसटी लाकर देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया है। तीन साल में देश की भारी दुर्गति हुई है।

प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए लालू ने अपने अंदाज में कहा, 'नोटबंदी से गरीबों और किसानों की जमा पूंजी खत्म हो गई। गरीब और किसान नकद में अपना काम करते थे, नोटबंदी के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यापारी परेशान हैं और इनको (नरेंद्र मोदी) 'बहनों, भाइयों' कहने से फुर्सत नहीं है।'

इसे भी पढ़ेंः लालू ने BJP पर बोला हमला कहा- भगवान राम को छलते समय भी रूह नही कांपती

उन्होंने कांग्रेस को विकास के प्रति सजग रहने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि आज जितना भी कुछ देश में विकास दिख रहा है, वह कांग्रेस की देन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े तीन साल में किया ही क्या?

लालू ने सवालिया लहजे में कहा, 'बीजेपी के लोग मुझे और मेरे बेटों को घोटालेबाज कहते हैं, अमित शाह का बेटा क्या कर रहा है? अमित शाह के बेटे जय शाह की संपत्ति अचानक कई गुना कैसे बढ़ गई? कोई उसकी संपत्ति की जांच क्यों नहीं करा रहा?'

इसे भी पढ़ेंः लालू यादव का बीजेपी पर तंज, कहा- वो 'ताज' की बात करे तो तुम 'कामकाज' की करना

प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा की चर्चा करते हुए आरजेडी अध्यक्ष ने कटाक्ष किया, 'नरेंद्र मोदी केदारनाथ में 'जय केदार, जय केदार' ऐसे बोल रहे थे, जैसे केदार बाबा उनके छोटा भाई हैं। उन्हें तो 'जय भोले बाबा' बोलना चाहिए था।'

इस दौरान लालू ने बिहार कांग्रेस को आंतरिक लड़ाई सुलझाने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आंतरिक लड़ाई दूर करनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कादरी सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

PM modi BJP amit shah lalu prasad yadav
      
Advertisment