/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/02/untitled-16.jpg)
Mulayam Singh Yadav( Photo Credit : ANI)
बिहार में सियासी खींचतान और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दो वरिष्ठ राजनेताओं की मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( Rashtriya Janata Dal President Lalu Prasad Yadav ) ने यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ( Samajwadi Party leader Mulayam Singh Yadav ) से मुलाकात की है. इस दौरान लालू यादव ने मुलायम सिंह से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना. आपको बता दें कि मुलायम सिंह न केवल लालू यादव के पुराने राजनीतिक साथी हैं, बल्कि उनके रिश्तेदार भी हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद लालू ने ट्वीट कर कहा कि देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. खेत-खलिहान,ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा,किसानों,गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है. आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 अगस्त को करेंगे बैठक, बीजेपी महासचिव भी रहेंगे मौजूद
देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।खेत-खलिहान,ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा,किसानों,गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है।
आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है। pic.twitter.com/XWA2goMjG8
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 2, 2021
यह भी पढ़ेंः यूपी में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, इन नियमों के करने होंगे पालन
लालू और मुलायम सिंह यादव की इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे. आपको बता दें कि बहुचर्चित चारा घोटाले से जुड़े मामले में बेल मिलने के बाद लाल प्रसाद यादव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही रह रहे हैं. डॉक्टरों ने उनको स्वास्थ्य लाभ करना बताया है. इसके साथ ही कई नेता लालू का हालचाल जानने उनके दिल्ली स्थित आवास पर आ रहे हैं. वहीं, सपा नेता मुलायम सिंह यादव की भी तबीयत काफी तबीयत काफी दिनों से खराब बनी हुई है. दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है. राजनीतिक जानकार दोनों की मुलाकात के तरह—तरह के मायने निकाल रही हैं. माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव जल्द ही सक्रिय राजनीति में वापसी कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau