बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर (आईटी) विभाग की छापेमारी के बाद लालू प्रसाद यादव केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर हैं। लालू ने मोदी सरकार की तुलना रामायण के लंका से करते हुए कहा कि मैं उसे भस्म कर दूंगा।
लालू यादव ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी सरकार रूपी लंका को भस्म कर दूंगा। ये झांसो के राजा है। हमारे बाप-दादाओं को भी ये लोग गाली देते थे। समझ लो, मैं डरने वालों मे से नहीं हूं।'
उन्होंने कहा, 'अमित शाह जब जेल में थे तो मोदी फोन पर बात करते थे। मोदी देश का बंटावारा चाहता हैं। अभी हम ज़िंदा है ऐसा होने नहीं दूँगा।'
पूर्व मुख्यंत्री लालू ने कहा, 'अचक डोले..कचक डोले..खैरा-पीपल कभी ना डोले (मतलब मुझे कोई डिगा नहीं सकता)। अंगद की तरह पैर गाड़ के खड़ा हूं। BJP को चैन से नहीं रहने दूंगा।'
और पढ़ें: मोदी के खिलाफ महागठबंधन पर सवाल, लालू ने ट्वीट कर कहा- बीजेपी को नया गठबंधन पार्टनर हो मुबारक
उन्होंने आयकर विभाग की छापेमारी पर कहा कि मेरी संपत्ति का पूरा ब्यौरा इनकम टैक्स के पास है, मुझे बदनाम करने की साजिश हो रही है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'छापा..छापा...छापा...छापा..छापा...किसका छापा? किसको छापा? छापा तो हम मारेंगे 2019 में। मैं दूसरों का हौसला डिगाता हूँ, मेरा कौन डिगाएगा?'
आयकर (आईटी) विभाग ने मंगलवार को लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ कथित 'बेनामी' संपत्ति के सिलसिले में उनके 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद सियासी पारा काफी ऊपर चढ़ गया है।
आईपीएल 10 की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
एंटरटेनमेंट की खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- लालू यादव का केंद्र पर हमला, कहा- मोदी सरकार रूपी लंका को भस्म कर दूंगा
- लालू बोले, मोदी देश का बंटावारा चाहता हैं, अभी हम ज़िंदा है ऐसा होने नहीं दूँगा
- आयकर विभाग की छापेमारी के बाद भड़के हैं लालू यादव
Source : News Nation Bureau