logo-image

Video: AIIMS से रांची भेजे जाने के फैसले से झल्लाए लालू रेलवे स्टेशन पर पुलिसवाले से भिड़े, FIR दर्ज

चारा घोटाले में सजायफ्ता आरजेडी प्रमुख लालू यादव को आज दिल्ली के एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

Updated on: 30 Apr 2018, 05:33 PM

नई दिल्ली:

चारा घोटाले में सजायफ्ता आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) प्रमुख लालू यादव को आज दिल्ली के एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) से डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज के फैसले से झल्लाए लालू यादव रांची जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पुलिसवाले से उनकी भिड़ंत हो गई।

लालू यादव की पुलिसकर्मी से काफी तीखी नोंक-झोंक भी हुई। उन्होंने कहा, 'मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है।'

लालू ने कहा, 'यह अन्यायपूर्ण और एक साजिश है। मुझे ऐसी जगह शिफ्ट किया जा रहा है जहां कोई सुविधा नहीं है। यह मेरे लिए मुश्किल समय है लेकिन मैं इसका मुकाबला करूंगा।'

यहां देखिए जब पुलिस वाले से भिड़ गए लालू:

इस बीच एम्स प्रशासन ने लालू यादव के समर्थकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाया है।

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि लालू यादव को डिस्जार्च किए जाने के फैसले के खिलाफ उनके समर्थकों ने अस्पताल परिसर में अराजकता फैला दी और तोड़फोड़ की।

लालू के समर्थकों ने लैब के कांच के दरवाजे को भी तोड़ दिया जिससे वहां की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गया।

रांची के बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे लालू यादव को किडनी और हर्ट संबंधित बीमारी के बाद बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।

लालू यादव ने एम्स अस्पताल प्रशासन को चिट्ठी लिखकर कहा था कि वो रांची के अस्पताल में शिफ्ट नहीं होना चाहते। लालू ने अपनी चिट्ठी में इसके पीछे रांची के अस्पताल को अपने इलाज के लिए सक्षम नहीं होने का हवाला दिया था।

चिट्ठी दिए जाने के बावजूद डिस्चार्ज किए जाने पर लालू यादव ने नाराजगी जताते हुए इस साजिश करार दिया है।

वहीं लालू यादव को एम्स से डिस्चार्ज कर फिर से रांची के रिम्स अस्पताल भेजे जाने के फैसले को उनके बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जल्दबाजी करार दिया है।

और पढ़ें: शिवसेना का PM पर हमला, नेहरू पर कसते हैं तंज और अपनाते हैं वही रास्ता

उन्होंने कहा, 'एम्स अस्पताल रांची के रिम्स अस्पताल से कई गुना बेहतर है और मैं इस तरफ के फैसले से आश्चर्यचकित हूं। केवल एम्स के अधिकारी ही इस बात का जवाब दे सकते हैं कि लालू जी को अचानक क्यों डिस्चार्ज किया गया।'

गौरतलब है कि इससे पहले आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज लालू यादव से मिलने एम्स पहुंचे थे।

राहुल गांधी ने लालू यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी और हाल-चाल जाना था। 

खास बात यह है कि राहुल गांधी से मिलने के बाद ही लालू यादव ने रांची के अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं होने का हवाला देते हुए एम्स में ही इलाज जारी रखने की मांग की थी।

और पढ़ें: अंतरिक्ष से भारत पर नजर रखने के लिए 5 अरब डॉलर फूंकेगा पाकिस्तान