लालू के बेटे तेज प्रताप ने नीतीश से पूछा, क्या संघ जैसे हाफ पैंट भी पहनेंगे

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने इस कार्यक्रम को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने इस कार्यक्रम को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
लालू के बेटे तेज प्रताप ने नीतीश से पूछा, क्या संघ जैसे हाफ पैंट भी पहनेंगे

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेज प्रताप (फाइल)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक कार्यक्रम में मंच साझा करने जा रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने इस कार्यक्रम को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है।

Advertisment

तेज प्रताप ने ट्वीट करके नीतीश पर तंज करते हुए लिखा है कि 'संघ मुक्त भारत' की बात करने वाले नीतीश कुमार अब 'संघ युक्त' हो गए हैं?

साथ ही नीतीश को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि 'जब कसने लगा, उतार दिया...नकाब ही तो था।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पलटूराम अब गिरगिट कुमार हो गए हैं।

और पढ़ें: प्राइवेट पार्ट के अंदर छिपाए थे 14 सोने के बिस्किट, डॉक्टर ने ऐसे निकाले

इतना ही नहीं तेज प्रताप ने यह भी पूछा कि 'क्या नीतीश कुमार हाफ पैंट पहनेंगे? पूछ कर बताइयेगा।'

वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि 'मुंह में राम, दिमाग में नाथूराम, तभी तो बना पलटूराम।'

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही नीतीश कुमार राजद के साथ महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ राज्य में सरकार बनाई थी।

और पढ़ें: देशद्रोह की आरोपी हनीप्रीत पंचकूला कोर्ट में होगी पेश, मंगलवार को हुई थी गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

CM Nitish Kumar Tej pratap yadav lalu prasad yadav Mohan Bhagwat RSS tweet
Advertisment