आरजेडी़ के प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को शनिवार को सीने में दर्द होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्हें रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर्स ने उनका ईसीजी और अन्य टेस्ट किए हैं। उनकी हालात अभी स्थिर बताई जा रही है।
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव वरिष्ठ आरजेडी नेताओं के साथ अस्पताल पहुंचे। उनके साथ सैंकड़ों पार्टी के समर्थक भी अस्पताल पहुंचे।
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में जेल काट रहे हैं। चारा घोटाला के दुमका केस में लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्र समेत 31 आरोपियों पर आज फैसला आना था लेकिन अब यह 19 मार्च को आएगा। सीबीआई न्यायाधीश के दो दिवसीय ट्रेनिंग में चले जाने के कारण आज भी फैसला नहीं आ सका. लगातार तीसरे दिन फैसला टल गया।
और पढ़ेंः स्वामी ने कहा, राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाए केंद्र, कांग्रेस से प्रभावित वकील अटका रहे रोड़ा
Source : News Nation Bureau