लालू ने पीएम पर कसा तंज, कहा-पहले लोग शेर से डरते थे, अब गाय से डरते हैं

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले लोग शेर से डरते थे, लेकिन अब गाय से डरते हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले लोग शेर से डरते थे, लेकिन अब गाय से डरते हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
लालू ने पीएम पर कसा तंज, कहा-पहले लोग शेर से डरते थे, अब गाय से डरते हैं

राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (फोटो-आईएएनएस)

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले लोग शेर से डरते थे, लेकिन अब गाय से डरते हैं। इसकी वजह देश भर में फैले गोरक्षक हैं।

Advertisment

राजद की एक बैठक में लालू प्रसाद ने कहा, 'पहले लोग शेर से डरते थे, अब गाय से डरते हैं। ये सब मोदी सरकार की देन है।'

उन्होंने कहा कि गाय व मवेशियों के साथ बढ़ते डर को देखकर बिहार के सारण जिले के सोनपुर का मवेशी मेला बिना मवेशियों वाले मेले में बदल गया है। सोनपुर का मेला एशिया का सबसे बड़ा मवेशियों का मेला माना जाता रहा है।

उन्होंने कहा कि बीते साढ़े तीन सालों में मोदी सरकार द्वारा 2014 के लोकसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने 'पूरी तरह से विफल रहने से लोग नाराज हैं।' उन्होंने कहा कि लोग नोटबंदी व वस्तु एवं सेवा कर से भी परेशान हैं।

लालू प्रसाद ने कहा, 'मोदी 2019 के तय समय से पहले 2018 में लोकसभा चुनाव करा सकते हैं।'

और पढ़ेंः पीएम मोदी को पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम की नसीहत, भ्रष्टाचार पर UPA-2 जैसी हो सकती है हालत

उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को समय से पहले संसदीय चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि जब भी लोकसभा चुनाव होंगे, विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराएंगी।

लालू प्रसाद ने कहा कि उनके बेटे व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के संपर्क में हैं।

उन्होंने कहा, 'हार्दिक पटेल व तेजस्वी यादव जैसे युवा नेता देश से सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फकेंगे।'

लालू प्रसाद ने मीडिया से कहा कि वह विपक्ष को लक्षित करने के बजाय भाजपा व मोदी का पर्दाफाश करे।

उन्होंने कहा, 'अमेरिका व दूसरे विकसित देशों में मीडिया सत्तारूढ़ पार्टियों व उनके नेताओं का पर्दाफाश कर रही है।'

उन्होंने कहा, 'भारत में मीडिया विपक्ष के खिलाफ लड़ रहा है। यह बदलना चाहिए।'

और पढ़ेंः महात्मा गांधी को समर्पित गीत 'साबरमती के संत' को अनिल विज ने बताया शहीदों का अपमान

HIGHLIGHTS

  • लालू यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज कहा- पहले लोग शेर से डरते थे, अब गाय से डरते हैं
  • मोदी 2019 के तय समय से पहले 2018 में लोकसभा चुनाव करा सकते हैं

Source : IANS

PM modi RJD News in Hindi Loksabha Election Tejashwi yadav lalu prasad yadav Lion Hardik Patel afraid from cow
Advertisment