लालू ने ट्वीट कर बीजेपी पर बोला हमला, कहा- नए गठबंधन सहयोगी मुबारक हों, मैं डरने वाला नहीं

छापेमारी के बाद लालू ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कहा कि बीजेपी में इतनी हिम्मत नहीं कि वो लालू को दवा सके।

छापेमारी के बाद लालू ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कहा कि बीजेपी में इतनी हिम्मत नहीं कि वो लालू को दवा सके।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
लालू ने ट्वीट कर बीजेपी पर बोला हमला, कहा- नए गठबंधन सहयोगी मुबारक हों, मैं डरने वाला नहीं

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव से जुड़ी कथित बेनामी संपत्ती के मामले में आयकर विभाग ने मंगलवार को उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद लालू ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कहा कि बीजेपी में इतनी हीम्मत नहीं कि वो लालू को दवा सके।

Advertisment

अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये लालू ने कहा, 'बीजेपी में हिम्मत नही कि लालू की आवाज को दबा सके। लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे। मै गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं।'

लालू ने बिना किसी दल का नाम लेते हुए बीजेपी पर हमला बोला और कहा, 'बीजेपी को नए गठबंधन सहयोगी मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है। जबतक आखिरी सांस है फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा।'

माना जा रहा है कि उनका निशाना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ है। हाल ही में उन्होंने लालू के खिलाफ जांच को लेकर कहा था कि अगर किसी के पास सबूत हैं तो उन्हें जांच कराने के लिए एजेंसी से कहना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः चिदंबरम के 16 ठिकानों पर सीबीआई का छापा, बोले- सरकार मुझे बोलने, लिखने से नहीं रोक सकती

गठबंधन सहयोगी वाले ट्वीट के बाद लालू ने फिर एक ट्वीट किया और कहा, 'ज्यादा लार मत टपकाओ। गठबंधन अटूट है। अभी तो समान विचारधारा के और दलो को साथ जोड़ना है। मैं BJP के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियो से नही डरता।'

बता दें कि लालू के कुछ करीबी बिजनेसमैन और पार्टी नेताओं के घर रेड की गई। आयकर विभाग को शक है कि लालू यादव के नाम कई बेनामी प्रॉपर्टी है। वहीं बीजेपी का आरोप है कि लालू यादव की फैमिली ने फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों के जमीन सौदे किए।

इसे भी पढ़ेंः केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- दो मंत्रियों की फाइल को मंजूरी नहीं दे रहा है केंद्र

HIGHLIGHTS

  • लालू यादव के कई ठिकानों पर आईटी के छापे की खबर
  • खबर के बाद लालू ने किया ट्वीट कहा, नया सहयोगी मुबारक हो

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar BJP Lalu Prasad
      
Advertisment