लालू ने साधा नीतीश पर निशाना, कहा- रीढ़ की हड्डी सीधा करके आंध्र प्रदेश से सीखें नीतीश कुमार

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर लालू यादव ने नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा किया है।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर लालू यादव ने नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
लालू ने साधा नीतीश पर निशाना, कहा- रीढ़ की हड्डी सीधा करके आंध्र प्रदेश से सीखें नीतीश कुमार

लालू यादव (फाइल फोटो)

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर लालू यादव ने नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार को रीढ़ की हड्डी सीधा करके आंध्र प्रदेश से सीखना चाहिए।

Advertisment

अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लालू ने कहा, 'बिहार के विशेष राज्य के मुद्दे पर जुबान पर ताला क्यों लटक गया? रीढ़ की हड्डी सीधी रख कुछ आन्ध्र प्रदेश से सीखिए।'

इतना ही नहीं लालू ने यह भी कहा, 'नीतीश की अंतरात्मा किस कैदखाने की काल-कोठरी में काली हो रही है। कुर्सी, विशेष बंगले और विशेष सुरक्षा के लिए बिहारियों के हकों को क्यों बेच दिया? दोहरा मापदंड क्यों?'

बिहार को विशेष राज्य के मुद्दे पर लालू यादव अक्सर नीतीश कुमार पर सवाल उठाते रहते हैं। बता दें कि टीडीपी कोटे के मंत्रियों ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग की। मांग पूरा न होने की स्थिति में वहां के सभी मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

हाल ही में हुए उपचुनाव की रैली के दौरान तेजस्वी यादव ने भी राज्य को विशेष दर्जा दिलाने के नाम पर नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किए थे।

उपचुनाव में मिली जीत पर हुए गदगद

बता दें कि चारा घोटाला में सजा होने के कारण लालू यादव इन दिनों जेल में हैं। हाल ही में हुए उपचुनाव में मिली जीत के बाद लालू यादव ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर निशाना साधा था।

लालू ने कहा था, 'षडयंत्र और साजिश का कड़वा तेल जितना लालू पर फेंकोगे उसकी लालटेन उतनी ही धधक के जलेगी। बिहार की महान न्यायप्रिय जनता को कोटि-कोटि प्रणाम। ये असत्य पर सत्य की जीत है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav Nitish Kumar BJP RJD JDU
Advertisment