राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। राम के नाम को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भगवान राम को छलते समय भी इनकी रूह नहीं काँपती।
अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर लालू ने कहा, 'चुनाव के समय दिखावटी राम-राम जपने वाले को राम ही मारेंगे। भगवान राम को छलते समय भी इनकी रूह नहीं काँपती।'
इससे पहले वैश्विक धरोहरों में से एक 'ताजमहल' पर बीजेपी विधायक और योगी सरकार के रुख पर लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'वो 'ताज' की बात करे तो तुम 'कामकाज' की करना। वो 'गाय' की कहे तो तुम 'आय' की कहना। वो 'शाहजहां' की बात करे तो तुम 'जयशाह' पर अड़े रहना।'
इसे भी पढ़ेंः लालू यादव का बीजेपी पर तंज, कहा- वो 'ताज' की बात करे तो तुम 'कामकाज' की करना
आपको बता दें कि मेरठ के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने ताजमहल समेत मुगलकालीन शासकों के इतिहास को देश के लिए 'कलंक' बताते हुए कहा था कि इतिहास से मुगलकालीन शासकों को निकालकर अब उत्तर प्रदेश में हिंदुओं के इतिहास को दर्शाया और पढ़ाया जाएगा।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau