Advertisment

तारे जमीं पर में कैमियो करने वाली पेंटर ललिता लाजमी का निधन

तारे जमीं पर में कैमियो करने वाली पेंटर ललिता लाजमी का निधन

author-image
IANS
New Update
Lalita Lajmi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भारतीय लेखक दिवंगत गुरु दत्त की बहन और प्रसिद्ध कलाकार ललिता लाजमी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया।

एक स्व-शिक्षित कलाकार, ललिता ने आमिर खान अभिनीत 2007 की फिल्म तारे जमीन पर में एक छोटी भूमिका निभाई थी और सुपरस्टार ने इसमें एक कला शिक्षक की भूमिका निभाई है।

जहांगीर निकोल्सन आर्ट फाउंडेशन ने ललिता लाजमी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा की।

ललिता और उनकी रचना की एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, कलाकार ललिता लाजमी के निधन की खबर से हमें गहरा दुख हुआ है। लाजमी शास्त्रीय नृत्य में गहरी रुचि रखने वाली एक खुद से सीखी हुई कलाकार थीं। उदासीनता और प्रदर्शन का तत्व, जैसा कि उनकी कलाकृति डांस ऑफ लाइफ एंड डेथ में देखा गया है।

ललिता के पहले के कार्यो ने उनके निजी जीवन और टिप्पणियों से प्रेरणा ली, जबकि उनके बाद के कार्यो में पुरुष और महिला के बीच छिपे तनाव को दर्शाया गया।

उनके काम उनके भाई गुरु दत्त, सत्यजित रे और राज कपूर द्वारा बनाई गई फिल्मों से भी प्रभावित थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment