/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/07/begger-30.jpg)
मुंबई में भिखारी की मौत( Photo Credit : (न्यूज स्टेट))
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ट्रेन से कटकर एक भिखारी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने भिखारी को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस भिखारी के घर पहुंची तो उसे 1.77 लाख रुपये के सिक्के और 8.77 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट के पेपर्स मिले हैं. इस व्यक्ति ने पैन कार्ड, आधार कार्ड और सीनियर सिटिजन कार्ड भी बनवा रखा था. इस की भिखारी की पहचान बिरभीचंद आजाद (82) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंःप्रकाश जावड़ेकर बोले- अप्रैल 2020 में आएंगी BS6 बाइकें, प्रदूषण में आएगी कमी
मुंबई में गोवंडी स्टेशन के पास शुक्रवार को भिखारी बिरभीचंद आजाद की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. भिखारी की झोपड़ी में इतनी दौलत मौजूद है कि पुलिस भी देखकर हैरान रह गई. चार बैगों में भरकर रखे गए सिक्कों को गिनने में भी पुलिस को छह घंटे लग गए. पुलिस का कहना है कि झुग्गी वाली इस कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि वह भिखारी ही थी. उसके कुछ कागजों में उसके घर का पता राजस्थान का है. वह मुंबई में अकेला ही रहता था.
Mumbai: A fixed deposit of Rs 8.77 lakhs & around Rs 1.5 lakhs of cash (mostly coins) recovered by police from the residence of a beggar Burju Chandra Azad in Govandi, who died in an accident while trying to cross a railway track. pic.twitter.com/44ICDXnXTM
— ANI (@ANI) October 7, 2019
इस हादसे के बाद झोपड़ी पहुंची पुलिस की टीम आजाद की संपत्ति से जुड़ी कार्रवाई को रविवार तक पूरी कर पाई. एक छोटी सी झोपड़ी में लाखों की दौलत देख पुलिसवाले भी दंग रह गए हैं. पुलिस का कहना है कि हमने शनिवार रात को सिक्के गिनने शुरू किए और रविवार सुबह तक गिनते रहे. पूरे कमरे में बहुत सारे कागज पड़े थे, जिसमें 8.77 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट के भी पेपर्स थे. हमने राजस्थान पुलिस को बिरभीचंद आजाद के बारे में सूचना दे दी है.
यह भी पढ़ेंःकांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में बागी बिधायक अदिति सिंह ने बनाई जगह
जानकारी के मुताबिक, बिरभीचंद आजाद गोवंडी में कई साल से रहता था. वह हार्बर लाइन के रेलवे स्टेशनों पर भीख मांगता था. झुग्गियों में रहने वाले एक फेरी वाले ने बताया कि आजाद कहता था कि वह अपने बच्चों के लिए ही मुंबई में रहकर भीख मांगता है, बाकी झुग्गियों में रहने वाले कई दूसरे भिखारियों का कहना है कि उन्हें कभी अंदाजा भी नहीं हुआ कि आजाद के पास इतने पैसे हैं.