/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/04/dnd-jam-36.jpg)
DND Flyover( Photo Credit : Twitter)
लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद सोमवार को दिल्ली बॉर्डर के पास भी इसका असर देखने को मिला. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 24 और राष्ट्रीय राजमार्ग 9 को बंद कर दिया है. गाजियाबाद और नोएडा पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर चार से पांच किलोमीटर लंबा जाम गया है. भीषण जाम की वजह से दिल्ली से डीएनडी से होकर नोएडा आने के लिए लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों को सराय काले खां से गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी है.
लंबा जाम होने की वजह से नोएडा पुलिस ने डीएनडी पर बैरिकेड्स लगाई है. इसकी वजह से लंबी कतारें लग गई हैं. कई जगहों पर डीएनडी पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं. दिल्ली से नोएडा वाली सभी गाड़ियों की जा चेकिंग की जा रही है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए जगह-जगह फोर्स तैनात कर दिए गए हैं. उधर, गाजीपुर बार्डर को भी बंद कर दिया गया है, इसकी वजह से आम यात्रियों को अन्य मार्गों का सहारा लेना पड़ा. लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दिल्ली की जांच के दौरान बेरिकेडिंग को समय से हटवा दिया.
यातायात अलर्ट
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) October 4, 2021
नोएडा-DND टोल बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षात्मक चेकिंग के चलते यातायात का दबाव अधिक होने के कारण यातायात को नोएडा-दिल्ली चिल्ला बॉर्डर की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।
यातायात पुलिसकर्मी यातायात सामान्य बनाने में लगे हैं।
यातायात हेल्पलाइन नं0- 9961009001 pic.twitter.com/U33kZZUgLF
सोशल मीडिया पर भी लोग जाम को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने इस जाम को लेकर कहा कि आज फिर से ईडीएम मॉल के पीछे 25 मिनट से जाम है. कृपया जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की कोशिश करें. डीएनडी फ्लाईवे नोएडा और दिल्ली के बीच आने-जाने के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है, यहां तक कि किसानों ने चिल्ला सीमा को अवरुद्ध कर दिया है जो दिल्ली के मयूर विहार को नोएडा सेक्टर 14 से जोड़ता है.
HIGHLIGHTS
- गाजियाबाद और नोएडा पुलिस ने जगह-जगह लगाए बैरिकेड्स
- डीएनडी फ्लाईओवर पर भी लगा भीषण जाम, नेशनल हाईवे 9 भी बंद
- सराय काले खां से गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग की सलाह