logo-image

लखीमपुर के पलिया में पहुंचे राहुल-प्रियंका, किसान लवप्रीत के परिवारों से मिले

लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. विपक्षी नेता लगातार लखीमपुर खीरी पहुंचने की कोशिश में हैं.

Updated on: 06 Oct 2021, 08:27 PM

नई दिल्ली:

lakhimpur kheri violence live updates: लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. विपक्षी नेता लगातार लखीमपुर खीरी पहुंचने की कोशिश में हैं. राहुल गांधी ने भी आज सीएम भूपेश बघेल और चरणजीत सिंह चन्नी के साथ लखीमपुर जाने का ऐलान किया है, लेकिन यूपी प्रशासन ने उनको इजाजत नहीं दी है. दूसरी तरफ बुधवार को चौथे किसान का भी अंतिम संस्कार हो गया है. इससे पहले तीन किसानों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.

calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

AAP के संजय सिंह और राघव चड्ढा लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील के चौखड़ा गांव के मृतक किसान लवप्रीत के घर पहुंचे. 

calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

लखीमपुर के पलिया में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर रहे हैं.

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखीमपुर के पलिया पहुंचे. वे पलिया के चौखड़ा गांव जा रहे हैं. मृतक किसान लवप्रीत के परिजनों से मिलने जा रहे हैं.

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में पलिया पहुंचेंगे राहुल-प्रियंका


चौखड़ा फार्म में पीड़ितों से मिलेंगे दोनों नेता


7 गाड़ियों को जिला प्रशासन ने अनुमति दी


बाकी गाड़ियों को बॉर्डर पर ही रोकेगी पुलिस।

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

लखीमपुर जा रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम को मुरादाबाद में पुलिस ने हिरासत में लिया है. सचिन पायलट ने कहा पुलिस हमें लेकर जा रही है और पूछने पर बता नहीं रही है कि कहां लेकर जा रही है. 

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

राहुल-प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी पहुंच गए हैं. अब पीड़ित परिवारों से मिलेंगे.

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने कहा कि गुरुवार सुबह 10:00 बजे पंजाब की पूरी सरकार के मंत्री और विधायक मोहाली एयरपोर्ट चौक से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे. पंजाब से 10 हजार के करीब गाड़ियों का काफिला जाएगा. एयरपोर्ट चौक से आगे के लिए रवाना होंगे. पूरे पंजाब से वर्कर इसमें शामिल होंगे. पंजाब कैबिनेट के मंत्री और सभी एमएलए शामिल होंगे. नवजोत सिंह सिद्धू और तमाम मंत्री इसकी अगुवाई करेंगे. 

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

राहल प्रियंका के काफिले में 17 गाड़िया को मंजूरी
1- राहुल गांधी
2- प्रियंका गांधी
3- मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल
4- मुख्यमंत्री चन्नी 
5- दीपेंद्र हुड्डा
6- रणदीप सुरजेवाला 
इन सभी को परमिशन के बाद लखीमपुर रवाना किया गया है

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में आप आदमी पार्टी के संजय सिंह दिव्यांगत पत्रकार रमन कश्यप के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और परिजनों से बात की. उन्होंने हर संभव ममद की बात की है. 

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

सीएम अरविंद केजरीवाल ने लखीमपुर में पीड़ित परिवारों से बात की है.

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी सीतापुर पहुंचे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाक़ात के बाद दोनों लोग लखीमपुर शहीद किसानों के परिवारों से मुलाकात करने जाएंगे. 


जय जवान, जय किसान


calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल और चरणजीत सिंह भी मौजूद हैं. 

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सीतापुर पहुंच गए हैं. प्रियंका गांधी से मिलने के लिए राहुल गांधी पहुंचे. 

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

सीतापुर में गिरफ्तार प्रियंका गांधी को रिहा कर दिया गया है. अब प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी के साथ लखीमपुर खीरी जाएंगी. 

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

अब राहुल गांधी लखनऊ से सीतापुर निकल गए हैं. वे बहराइच भी जा सकते हैं.

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी थोड़ी देर में सीतापुर पहुंचेंगे. इसके बाद वे प्रियंका गांधी के साथ लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे.

calenderIcon 15:56 (IST)
shareIcon

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर राहुल गांधी ने लखनऊ एयरपोर्ट पर अनशन किया. लखनऊ कमिश्नर डी के ठाकुर ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज किया. 

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी एयरपोर्ट से बाहर निकले, सीतापुर होते हुए जाएंगे लखीमपुर

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे राहुल गांधी

राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी एवं केसी वेणुगोपाल के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे.


calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

लखीमपुर खीरी की घटना में जांच में मदद के लिए एक मोबाइल नम्बर और E Mail भी जारी किया गया है. जो मदद करना चाहे, सबूत और जानकारी साझा कर सकते हैं- ADG LO प्रशांत कुमार

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी पहुंचे लखनऊ

राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल हैं

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी पहुंचे लखनऊ, प्रशासन ने दी प्रियंका से मिलने की इजाजत

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद वापस गृहमंत्रालय पहुंचे

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को लखीमपुर जाने की मिली इजाजत. संजय सिंह समेत बाकी नेताओं को यूपी पुलिस अपनी निगरानी में ले जा रही है लखीमपुर. सभी नेताओं को पीड़ित परिवार से मिलाया जाएगा. 

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विपक्ष के प्रतिनिधिमंडलों को लखीमपुर जाने की अनुमति दे दी गई है. भीड़ ले जाने की अनुमति नही है, हर दल के सिर्फ पांच-पांच लोगों को अनुमति है.

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

सीतापुर - सूत्रों के मुताबिक थोड़ी देर में प्रियंका की हो सकती रिहाई, DM और SP गेस्ट हाउस में मौजूद , प्रियंका गांधी से कर रहे बातचीत. 

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

राकेश टिकैत आज 3 बजे लखीमपुर खीरी गुरद्वारे में करेंगे प्रेस कांफ्रेस

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

सीतपुर जा सकेंगे राहुल

राहुल गांधी को ले करके कोई पाबंदी नहीं है. वह जहां जाना चाहे जा सकते हैं. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने फोन पर बताया. सीतापुर जाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से राहुल गांधी को फ्लीट दी गई. यानी राहुल गांधी को सीतापुर जाने की इजाजत मिल गई. हालांकि सूत्र कह रहे हैं कि राहुल गांधी सिर्फ प्रियंका गांधी से ही मिल सकेंगे. 

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट का काफिला NH-9 डासना होते हुए आगे की तरफ हुआ रवाना.

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट और प्रमोद कृष्णम का काफिला यूपी दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर से आगे की तरफ रवाना हुआ. इस दौरान प्रमोद कृष्णम ने खास बातचीत में कहा यह लोकतंत्र की हत्या है लेकिन हम सीतापुर जा कर रहेंगे. सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर जमा हो गए जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. सचिन पायलट ने भी मीडिया से बात करते हुए यह कहा प्रियंका गांधी के साथ जो किया गया है वह लोकतंत्र की हत्या है हम सीतापुर जाएंगे प्रियंका गांधी को 72 घंटे से ज्यादा का समय हिरासत में हो चुका हैं. 

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

हापुड़ छिजारसी टोल प्लाजा पर रोका जाएगा सचिन पायलट का काफिला. हापुड़ पुलिस अलर्ट. 

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी दिल्ली पहुंचे. 


calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी के लखनऊ से आने से कांग्रेसी नेता एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. कांग्रेसी प्रवक्ता अखिलेश प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी 3 लोगों के साथ पहुंचेंगे और यकीनन लखीमपुर जायेंगे.

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जाम

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का लगा जाम

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

तीन गाड़ियों को आगे जाने के लिए दी गई इजाजत. सचिन पायलट, प्रमोद कृष्णम और सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों की गाड़ी को आगे जाने की दी गई परमिशन

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट के काफिले को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोका गया

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

यूपी दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचा सचिन पायलट का काफिला बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी बॉर्डर पर पहुंचे. सचिन पायलट के साथ प्रमोद कृष्णम भी गाड़ी में मौजूद. सीतापुर जाने के लिए निकलें है सचिन पायलट 

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

संबित पात्रा ने कहा कि लखीमपुर में जो हुआ वह काफी चिंताजनक है. राहुल गांधी भ्रमजाल फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी का बयान गैर जिम्मेदाराना

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. राहुल गांधी ने वही किया जो वह हर बार करते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों को भड़का रही है. 

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दे रहे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा दे सकते हैं इस्तीफा 

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं उनके बेटे मोनू मिश्रा के न्यायालय में सरेंडर कराने की तैयारी में है. लखनऊ के दिग्गज अधिवक्ता सरेंडर कराने की प्रक्रिया हेतु आरोपी के संपर्क में हैं. 

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं. 

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

सिद्धार्थ नाथ सिंह -कांग्रेस में राहुल गांधी ने शुरू किया है मैं भी हूं ना, अब इनकी देखा देखी दूसरे कांग्रेसी भी आएंगे. लखीमपुर में स्थिति नियंत्रण के बाद राजनीतिक दलों के लोग लखीमपुर जा सकते हैं. गिरफ्तारी और करवाई जल्दी होगी. 

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि एक-एक परिवार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को स्वीकार किया उसके बाद अंतिम संस्कार हुआ. जब किसान यूनियन के एक नेता ने प्रेस कांफ्रेंस की समझौता हो गया इसके बावजूद युवराज और उनकी बहन प्रियंका बयानबाज़ी कर रहे हैं. 

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि माहौल बिगाड़ने के लिए अनुमति नही दी जा सकती. आज कांग्रेस के युवराज को जोश आया कि बहन तो है ही मैं भी पर्यटन पर निकल लूं. युवराज शायद भूल गए कि सिखों पर नरसंहार कांग्रेस में हुआ था,तब भाजपा सिख समुदाय के साथ खड़ी थी. जब आपको कुछ पता नही तो क्यों उछाल रहे हो. 

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है. योगी सरकार सच सामने लाने लाने के लिए प्रतिबद्ध है. कानून अपना काम करेगा. विपक्ष इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रहा है. 

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि सबसे बड़ा नरसंहार इमरजेंसी के दौरान था. कई बेगुनाहों की जान चली गई. उन्होंने कहा कि लखीमपुर की घटना पर दुख है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. 

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

सिद्धार्थनाथ सिंह की प्रेस कांफ्रेंस शुरु

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की प्रेस कांफ्रेंस शुरू, राहुल गांधी के आरोपों का दे रहे जवाब

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

गाजियाबाद में लगाई गई धारा-144

गाजियाबाद में धारा 144 लगाई गई. गाजियाबाद जिला प्रशासन का कहना सचिन पायलट सहित चार लोगों को आगे जाने की इजाजत दी जाएगी. अगर इससे ज्यादा लोग आगे जाएंगे तो उनको रोका जाएगा.. धारा 144 लगी हुई है उल्लंघन करने पर कार्यवाही भी की जाएगी.

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

काग्रेस नेता सचिन पायलट और प्रमोद कृष्णम के काफिले को रोकने की तैयारी. गाजियाबाद पुलिस प्रशासन अलर्ट. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक. एक-एक गाड़ी को चेक करने के बाद ही जाने दिया जा रहा आगे. यूपी बॉर्डर से आगे नहीं जाने दिया जाएगा सचिन पायलट का काफिला. बॉर्डर पर ही सचिन पायलट प्रमोद कृष्णम और कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले सकती है गाजियाबाद पुलिस. 

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

सहारनपुर में पुलिस व कांग्रेसी नेताओं की तीखी झड़प

लखीमपुर कूच कर रहे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शशि वालिया और उनके दर्जनों समर्थकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की. कल रात से ही हाउस अरेस्ट थे शशि वालिया

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस के जवाब में सरकार की ओर से यूपी सरकार के मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह करेंगे प्रेस कांफ्रेस. 11.15 पर आवास पर होगी प्रेस कांफ्रेंस. 

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

एसपी अजयपाल शर्मा भेजे लखीमपुर से पीलीभीत

एसपी 112 अजय पाल शर्मा को लखीमपुर के बाद पीलीभीत भेजा गया. लखीमपुर खीरी में हालात बिगड़ने के बाद स्पेशल ड्यूटी पर बुलाए गए थे आईपीएस अजय पाल शर्मा. खीरी में कानून व्यवस्था बनाये रखने में भी निभाया अहम रोल, अब स्पेशल ड्यूटी पर पीलीभीत भेजे गए. 

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

गृह राज्य  मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की हो सकती है गिरफ्तारी. प्रशासन के दबाव के बाद हो सकती है कार्रवाई - सूत्र

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है यह केवल 5 लोगों को रोकती है, हम 3 लोग जा रहे हैं. हमने उनको चिट्ठी लिख दिया है. विपक्ष का काम दबाव बनाने का है ताकि कार्रवाई हो : कांग्रेस नेता राहुल गांधी


calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

सिद्धू ने यूपी पुलिस पर लगाया आरोप

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि 54 घंटे बीतने के बाद भी ना तो प्रियंका गांधी को अभी तक छोड़ा गया है और ना ही अभी किसी भी कोर्ट में पेश किया गया है. उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी और यूपी पुलिस पर आरोप लगाए हैं. 


calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

बहराइच में भी इंटरनेट सेवाएं बंद

लखीमपुर से सटे जिलों में भी इंटरनेट सेवाएं बंद. सीतापुर के बाद अब बहराइच में भी इंटरनेट सेवाएं बंद

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

लखीमपुर कांड को लेकर अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा से पूछताछ की जाएगी.

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा पूरा ऑडियो नहीं चलाया जा रहा है. मैंने कभी भी किसानों के खिलाफ कोई अपशब्द नहीं कहा. मेरा बेटा कार में नहीं था. कार पर हमले के बाद चालक घायल हो गया, कार ने संतुलन खो दिया और वहां मौजूद कुछ लोगों के ऊपर दौड़ गई. मैंने जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

अजय मिश्रा टेनी ने बताया पार्टी आलाकमान ने मुझे तलब नहीं किया है. मेरे पास कुछ काम हैं इसलिए मैं आज रात या कल तक दिल्ली पहुंच जाऊंगा.

calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

इंटरनेट सेवा फिर से बंद

आज फिर लखीमपुर और सीतापुर में भी इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है, जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद करने आदेश दिया। सीतापुर की सीमाओं को सील किया गया है। सीतापुर में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। VIP मूवमेंट को देखते हुए पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है।

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी के विरोध में लखनऊ में लगीं होर्डिंग्स


सिख समुदाय ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर आक्रोश जताया। राहुल गांधी के लखनऊ आने से पहले जगह-जगह होर्डिंग्स दिखाईं दीं। राहुल गांधी को 1984 दंगो की याद दिलाने के साथ पोस्टर्स में लिखा "नही चाहिए सहानुभूति"। कुछ होर्डिंस पर लिखा कि खून से भरा दामन तुम्हारा, तुम क्या साथ दोगे हमारा।  

calenderIcon 09:41 (IST)
shareIcon

मेरा बेटा कार में नहीं था: टेनी 

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि मेरा बेटा कार में नहीं था। कार पर हमला करने के बाद, चालक घायल हो गया, कार अपना संतुलन खो बैठी और वहां मौजूद कुछ लोगों के ऊपर चढ़ गई। मैंने उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।


calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

रॉबर्ट वाड्रा का आरोप- यूपी पुलिस ने प्रियंका के साथ की हाथापाई

रॉबर्ट वाड्रा ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखीमपुर खीरी में हिंसा के शिकार लोगों के परिवारों से मिलने जा रहीं उनकी पत्नी और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हाथापाई और बदसलूकी की।