logo-image

रेल रोको आंदोलन से 43 ट्रेनें कैंसिल, 160 रेलगाड़ियां हुईं प्रभावित

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने लखीमपुर खीरी कांड को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते हुए आज छह घंटे तक देशव्यापी 'रेल रोको' आंदोलन का आह्वान किया है.

Updated on: 18 Oct 2021, 03:13 PM

नई दिल्ली:

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने लखीमपुर खीरी कांड को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते हुए आज छह घंटे तक देशव्यापी 'रेल रोको' आंदोलन का आह्वान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि 'रेल रोको' विरोध के दौरान आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी ट्रेन यातायात छह घंटे के लिए रोकने का आह्वान किया है.  पंजाब से लेकर कई जगहों पर किसान प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. इस बीच लखीमपुर कांड को लेकर 'रेल रोको' आंदोलन के तहत किसानों ने पंजाब में रेल यातायात भी बाधित किया है. संयुक्त किसान मोर्चा अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग कर रहा है. लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा टेनी आरोपी है.

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

रेल रोको आंदोलन के चलते160 ट्रेनें प्रभावित हुईं, जबकि 43 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई. 

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

यूपी के ADG (लाइन एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि कहीं भी रेल यातायात बाधित नहीं है, कुछ जगहों पर जहां ट्रेनों का आवागमन नहीं था वहां किसानों ने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया. एतियातन लगभग 160 कंपनी पीएससी और 9 कंपनी पैरामिलेट्री लगाई गई हैं. 

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon


बिहार के वैशाली जिले के लालगंज रेलवे स्टेशन पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

किसानों ने मोदी नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें रोक दीं. 

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

हरियाणा के सिरसा में किसानों ने ट्रेनों को अवरुद्ध कर दिया है। लखीमपुर नरसंहार में शामिल होने के कारण MoS अजय मिश्र टेनी को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. 

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

बिहार के लालगंज रेलवे स्टेशन और कर्नाटक के विजयापुरा रेलवे स्टेशन पर किसानों  प्रदर्शन कर रहे हैं. 

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

उत्तर रेलवे का कहना है कि 7 ट्रेनों को गंतव्य जगहों से पहले रोकना पड़ा है. जबकि एक ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. 

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

राकेश टिकैत बोले, किसानों को पता है- कहां रोकनी हैं ट्रेनें

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

किसानों ने "रेल रोको आंदोलन" के तहत बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन की पटरियों को बंद कर दिया है. अगले 6 घंटे तक किसी भी ट्रेन की अनुमति नहीं है.

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

पुलिस ने आंदोलन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में पुलिस ने सीआरपीसी की 144 लागू कर दी है

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में पुलिस ने सीआरपीसी की 144 लागू कर दी है

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

हरियाणा में भी, हिंसा के विरोध में किसानों ने बहादुरगढ़ में रेलवे ट्रैक पर धरना दिया। प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को बनाए रखने के लिए सोनीपत रेलवे स्टेशन पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) भी तैनात किया है. 

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

'रेल रोको': किसानों ने पंजाब में रेल की पटरियां रोकी; हरियाणा ने आरएएफ तैनात किया

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी, उत्तरी जोन में 30 जगह प्रभावित