logo-image

पाकिस्तान ने पेट्रोल, डीजल की कीमत 35 रूपए प्रति लीटर बढ़ाई

पाकिस्तान ने पेट्रोल, डीजल की कीमत 35 रूपए प्रति लीटर बढ़ाई

Updated on: 29 Jan 2023, 04:00 PM

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान ने रविवार से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्री इशाक डार ने एक संक्षिप्त टेलीविजन संबोधन में घोषणा की और कहा कि मिट्टी के तेल और हल्के डीजल तेल की कीमतों में 18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

पेट्रोलियम की कमी पर उन्होंने कहा कि कृत्रिम कमी पैदा की जा रही है।

रविवार की बढ़ोतरी के साथ, पेट्रोल अब 249.80 रुपये प्रति लीटर, डीजल 262.80 रुपये प्रति लीटर, मिट्टी का तेल 189.83 रुपये प्रति लीटर और हल्का डीजल तेल 187 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.