तबला वादक लच्छू महाराज का 74वां जन्मदिन, गूगल ने डूडल बना कर किया याद

पंडित लच्छू महाराज अपने समय के सबसे लोकप्रिय थे. उन्होंने कम उम्र में ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में तबला बजाना शुरू कर दिया था.

पंडित लच्छू महाराज अपने समय के सबसे लोकप्रिय थे. उन्होंने कम उम्र में ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में तबला बजाना शुरू कर दिया था.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
तबला वादक लच्छू महाराज का 74वां जन्मदिन, गूगल ने डूडल बना कर किया याद

महान तबला वादक पंडित लच्छू महाराज (गूगल डूडल)

देश के महान तबला वादक पंडित लच्छू महाराज की 74वीं जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पंडित लच्छू महाराज बनारस घराने के महान तबला वादक थे. गूगल ब्लॉग के मुताबिक, इस डूडल में लच्छू महाराज की तस्वीर को नीले, पीले, लाल और हरे रंगों से तैयार किया गया है. वह तबला बजाते नजर आ रहे हैं. उनके मुख पर मुस्कान और आंखों में संतुष्टि के भाव हैं. इसे गेस्ट आर्टिस्ट साजिद शेख ने तैयार किया है. पंडित लच्छू महाराज का नाम लक्ष्मी नारायण सिंह था और उनका जन्म 1944 में हुआ था.

Advertisment

उन्हें अपने पिता वासुदेव महाराज से प्रशिक्षण मिला. वह अपने समय के सबसे लोकप्रिय थे. उन्होंने कम उम्र में ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में तबला बजाना शुरू कर दिया था.

उन्होंने फ्रांस की एक महिला टीना से विवाह किया और दोनों की एक बेटी नारायणी है. संगीत क्षेत्र में अपने योगदान के लिए लच्छू महाराज को 1957 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से नवाजा गया.

वह पद्मश्री के लिए भी नामांकित हुए लेकिन उन्होंने यह पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि दर्शकों की सराहना ही उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है. लच्छू महाराज ने 28 जुलाई, 2016 को आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ.

Source : IANS

Google Doodle Lachhu Maharaj
Advertisment