मजदूरों के बच्चों को अटल स्कूलों में मिलेगी शिक्षा

मजदूरों के बच्चों को अटल स्कूलों में मिलेगी शिक्षा

मजदूरों के बच्चों को अटल स्कूलों में मिलेगी शिक्षा

author-image
IANS
New Update
Labourer kid

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार अटल आवासीय विद्यालय खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां मजदूरों के बच्चों को मुफ्त और अच्छी शिक्षा दी जाएगी।

Advertisment

यह वंचित वर्गों को बेहतर, समान और सुलभ शिक्षा मुहैया करवाएगा।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि अटल आवासीय विद्यालय 18 संभागीय मुख्यालयों- अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बस्ती, बरेली, चित्रकूट, देवीपाटन, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मिर्जापुर, प्रयागराज, गोरखपुर, मुरादाबाद, आगरा, सहारनपुर और वाराणसी में सभी जगहों में बन रहे हैं।

लोक निर्माण विभाग को कार्यकारी निकाय के रूप में शामिल किया गया है और स्कूलों के निर्माण के लिए मार्च 2020 में उन्हें 180 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।

राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष में इन स्कूलों के निर्माण के लिए समयबद्ध तरीके से 270 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment